Doordrishti News Logo

चाय बनाते आग से झुलसा, मौत

जोधपुर, गैस चूल्हे पर चाय बनाते समय लगी आग से झुलसे एक युवक की मौत हो गई। फलौदी पुलिस ने बताया कि बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंधिया थानान्तर्गत लीलहोल निवासी अमित कुमार पुत्र भगवान सिंह ने मर्ग की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका बड़ा भाई पंकज कुमार सिंह फलोदी कस्बे में रहता था। 22 अप्रेल की सुबह के समय गैस चूल्हे पर चाय बनाते समय लगी कपड़े में आग से गंभीर रूप से झुलस गया था। जिसको इलाज के लिये पहले फलौदी और फिर जोधपुर में भर्ती कराया। जहां पर उसने इलाज के बीच दम तोड़ दिया।

दो घरों में चोरों ने लगाई सेंध

पीपाड़ शहर पुलिस ने बताया कि सालवाखुर्द निवासी जगदीश पुत्र रामलाल जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 26 अप्रेल की रात्रि के समय नकबजनों ने उसके घर में सैंधमारी करके सोने चांदी के जेवरात और नकदी चुरा कर ले गए। इसी तरह पीपाड़ शहर के ही कोसाना निवासी कंवराराम पुत्र कानाराम विश्नोई ने पुलिस को बताया कि 26 अप्रेल की रात्रि के समय चोर घर से सामान आदि चोरी कर ले गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews