सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी ने किया निवर्तमान संभागीय आयुक्त समित शर्मा का अभिनंदन

जोधपुर,भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और हाल ही में जोधपुर से जयपुर स्थानांतरित हुए निवर्तमान संभागीय आयुक्त समित शर्मा का जोधपुर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की ओर से उनके द्वारा अपने जोधपुर कार्यकाल में दी गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अभिनंदन किया गया। इस दौरान खास बात यह रही कि समित शर्मा ने खुद से पहले अपने पिता सुरेंद्र शर्मा का सम्मान करवाया और कहा कि इनकी वजह से ही आज मेरी पहचान है। सोसायटी के उपाध्यक्ष सूरज एस गांग ने बताया कि, निवर्तमान संभागीय आयुक्त समित शर्मा के निवास पर जाकर सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी के नेतृत्व में सदस्य ललित सुराणा, प्रवीण मेढ़, मोहम्मद साबिर, अमृता एस डूडीया, मोहम्मद इरफान,हेमन्त लालवानी व अभिषेक भाटी सभी शर्मा का अभिनंदन करने के साथ सोसायटी की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान निवर्तमान संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने खुद से पहले अपने जन्मदाता पिता सुरेंद्र कुमार शर्मा का अभिनंदन करवाया और उसके बाद खुद अभिनंदन को तैयार हुए। इस अवसर पर समित शर्मा ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि,पिता सुरेंद्र शर्मा की वजह से ही आज तक कामयाब हो पाया हूँ। इस दौरान समित शर्मा के पिता सुरेंद्र शर्मा व खुद समित शर्मा भी कुछ क्षण के लिए भावुक हो गये। समित शर्मा का कहना है कि जहां भी सेवा का अवसर मिला वहां जनहित को ध्यान में रखा और पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ जनता के हित में जो निर्णय लिए उसके चलते जब काम करता हूं तो सुकून की अनुभूति होती है। इस अवसर पर समित शर्मा ने अपने निवास पर तैयार की गई नर्सरी में से सभी सोसाइटी के सदस्यों को पौधे भी वितरित किए और विश्वास व्यक्त किया कि इन पौधों को संरक्षण देकर इन्हें पनपाने का काम करेंगे। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष विमला गट्टानी ने कहा कि चाहे कोरोना वायरस से निपटने का मामला हो या फिर सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था सुधारने से लेकर वृक्षारोपण के साथ-साथ सरकारी कार्यालय में समय पर कर्मचारियों के पहुंचने को लेकर मॉनिटरिंग का काम हो, समित शर्मा ने जिला प्रशासन की टीम के साथ मिलकर सराहनीय कार्य किए। इसी वजह से उनका अभिनंदन सोसाइटी ने उनके निवास पर जाकर किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *