सतगुरू कबीर प्राकटय दिवस सादगी के साथ मनाया,कोरोना योद्वाओं का किया सम्मान

जोधपुर, कबीर आश्रम,माधोबाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष सतगुरू कबीर साहेब के प्राकटय दिवस पर भव्य शोभाया़त्रा के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष वैश्विक कोरोना महामारी के चलते यह सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर सादगी के साथ सतगुरू कबीर प्राकटय दिवस आश्रम के गादीपति महन्त डा रूपदास के सानिघ्य में मनाया गया।

सतगुरू कबीर प्राकटय दिवस

आश्रम प्रवक्ता इंजि लक्ष्मीचन्द धारीवाल ने बताया कि सतगुरू कबीर प्राकटय दिवस पर कबीर आश्रम माधोबाग मेें संत्सग का आयोजन किया गया। पांच वधावों के साथ संत्सग का शुभारंम किया गया।जिसमें भक्तों द्वारा कबीर साहेब के भजनो की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कोरोना महामारी से लडने वाले विभिन्न क्षेत्रो के कोरोना योद्वाओं जिनमें वरूण धानाडिया,सुरेश पराशर,हनुमन्त पंवार,कैलाश भाटी,प्रतीक व्यास,रजत गौड़ आदि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वालों का सम्मान किया गया।

सतगुरू कबीर प्राकटय दिवस

मुख्य अतिथि के रूप में राजेन्द्र गहलोत सांसद राज्यसभा, विशिष्ट अतिथि उपमहौपार किशन लडडा,प्रदेश महिला मोर्चा इन्द्रा राजपुरोहित,जगत नारायण जोशी पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा एवं अतिथि अमरलाल वर्गी, महेन्द्र सरगरा,धीरज,किशोर चुगलानी, जसवन्त कुमावत,हरिश गांधी,विवेक माथुर,गौरव जैन सहित अतिथिगण मौजूद थे।

See the great offers☝️

संत्सग में महन्त छोटू महाराज, महन्त नेमीचन्द चावरिया, सत्यनारायण जैदिया,महन्त नाथुराम तेजी,महन्त राधेश्याम चावरिया,महन्त राजकुमार,महन्त रामरतन धारू, महन्त नागराज भाटी,सन्नी चांगरा, महेश चावरिया, सुनिल जोड, गौतम चन्द धारिवाल,मनोज चांगरा,संजय जोड,नेमीचन्द गुजराती,सम्पत राज हंस सहित आश्रम के भक्तजन मौजूद थे।

>>> प्राधिकरण दस्ते ने विभिन्न स्थानों से हटाए अवैध अतिक्रमण

https://amzn.to/3qpURTB
Shop now👆

Similar Posts