गौशाला में की नमक की सवामणी

जोधपुर, राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा गौशाला में नमक की सवामणी व एक हजार पौष्टिक लड्डू गौग्रास के रूप में देकर गौसेवा की गई। प्रकोष्ठ अध्यक्ष एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज प्रकोष्ठ के श्याम सुंदर व्यास, अनुसुइया व्यास, गिरधारीलाल सोनी, राजूल जैन के आह्वान पर सभी सदस्यों ने मासिक गौसेवा के तहत लोहड़ी व अमावस्या के पावन पर्व के अवसर पर शारदा गौशाला, उपकेश्वर महादेव मंदिर चांदपोल चौका में गौसेवा किये जाने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में बद्रीनारायण हर्ष के नेतृत्व में 51 किलो सादा नमक की सवामणी व एक हजार पौष्टिक 21 सामग्रियों से निर्मित लड्डू गौमाता को खिला कर व गौशाला में देकर गौसेवा की गई। प्रदेश अध्यक्ष गुरु गोविंद कल्ला,पण्डित विजय दत्त पुरोहित, लीला रंगा, आशीष रंगा, सुनील ओझा, घनश्याम सारस्वत, जीयाराम विश्नोई, सुनीता व्यास, राघव व्यास, दीक्षा व्यास, श्रीकांत व्यास, दीनदयाल पुरोहित, सुशील व्यास, वन्देमातरम जोशी, आनंद, अन्ना, ओमप्रकाश, पंडित ओम श्री राम, मनीष आचार्य आदि द्वारा सेवा कार्यक्रम में सहयोग किया गया।

Similar Posts