Doordrishti News Logo

जोधपुर की साईमा,इशल व मुसब राजस्थान क्रॉस बॉ टीम में शामिल

गाजियाबाद में हो रही नेशनल चेम्पियनशिप में करेंगे शिरकत

जोधपुर,ऑल इंडिया क्रॉस बॉ शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली राजस्थान क्रॉस बॉ शूटिंग टीम में जोधपुर के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी साईमा सैयद, इशल तौसीफ और मोहम्मद मुसब शामिल हैं।

क्रोस बॉ शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्त्वावधान में 29 अक्टूबर से गाजियाबाद में हो रही इस प्रतियोगिता में ये तीनों खिलाड़ी साईमा सैयद,इशल तौसीफ और मोहम्मद मुसब भाग लेंगे। ये खिलाड़ी पिछले एक पखवाड़े से क्रोस बॉ का सघन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अयोध्या से 23वें दिन दिज्विजय रथ पहुंचा जोधपुर

उल्लेखनीय है कि साईमा सैयद क्रॉस बॉ की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है। जबकि इशल तौसीफ और मोहम्मद मूसब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पहली बार भाग ले रहे हैं। यह दोनों खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में संभवतः देश में सबसे कम उम्र के शूटर हैं। टीम मैनेजर और कोच डॉ. सैयद मोईनुल हक़ होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: