आरवाईएमपी जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

जोधपुर,राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम (आरवाईएमपी) जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण समीक्षा बैठक बुधवार को आयोजित हुई। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग उप निदेशक मोहनराम पंवार द्वारा कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जोधपुर के उप निदेशक मोहनराम पंवार ने बताया कि राज्य के कर्मठ और होनहार युवाओं के लिए यह एक ऐसा इन्टर्नशिप प्रोग्राम है, जिसमें युवाओं को वास्तविक सरकारी कामकाज और आमजन के बीच सामंजस्य बनाने,लोगों की वास्तविक समस्याओं से रूबरू होकर उन्हें सुलझाने के लिए सरकार तक सेतु का कार्य करने और एक संवेदनशील व पारदर्शी सरकार की समस्त जनकल्याण की योजनाओं के लाभ आम लाभार्थी तक पंहुचाने के लिए क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके लिए युवा मित्र का गठन कियागया है जिसमें योजनाओं व लाभार्थियों के मध्य युवा मित्र अहम कड़ी है।

ये भी पढ़ें- डॉ एसएन मेडिकल कालेज में निश्चेतना म्यूजियम का उद्घाटन

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे राष्ट्र में अपने प्रकार की एक अभिनव पहल है जो राज्य के विकास में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करता है, साथ ही युवाओं को गांधी दर्शन को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करता है। यह कार्यक्रम न केवल सरकार के लिए युवाओं की क्षमताओं के सदुपयोग का अवसर है बल्कि युवा इन्टनर्स के लिए सीखने और इस इन्टर्नशिप के अनुभव उनके लिए भविष्य के व्यावसायिक जीवन में प्रगति और चरित्र निर्माण में सहायक है।

राजीव गांधी युवा मित्र द्वारा आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना तथा जागरूकता का संचार करते हुए यथा संभव पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने का मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य करते हैं। जोधपुर जिले में 115 इन्टर्नस लगाये गये उसमें से वर्तमान में 104 इन्टर्नस कार्यरत हैं।

ये भी पढ़ें- जिलों के महाविद्यालयों के निरीक्षण पर कुलपति

राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 50 हजार राजीव गांधी युवा बॉलन्टियर्स बनाने का लक्ष्य तय किया था जिसको बढाकर 2 लाख कर दिया है। वर्तमान में जोधपुर जिले से 2 हजार 813 वॉलन्टियर्स चिन्हित किये गये हैं। शेष आरवाईवी चिह्निकरण का कार्य किया जा रहा है। 1575 वॉट्सअप ग्रुप भी बनाये जा चुके हैं।

ये वॉलन्टियर्स उसी ग्राम पंचायत / वार्ड के निवासी होने के कारण सरकार की योजनाओं का कौन-कौन लाभ ले रहा है कौन पात्र व्यक्ति है जिनको लाभ नहीं मिल रहा है उनको चिन्हित कर योजना से जोड़ने का कार्य राजीव गांधी युवा पॉलन्टियर्स करेंगे जो आरवाईएम को कार्यों में इनका पूर्ण सहयोग रहेगा ताकि पात्र परिवारों को जन कल्याण कारी योजनाओं के लाभों से वंचित नहीं रहना पड़े। इसी कड़ी में राजीव गांधी युवा वालिन्टियर्स (आरवाईवी) की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 9 से 28 फरवरी तक ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जायेगी।

इस आरवाईवी को कार्यशाला में संवाद कौशल की जानकारी राज्य सरकार की योजनाओं की आमजनों को जानकारी दी जायेगी। योजनाओं के लाभार्थियों / पात्र वंचित परिवार एवं व्यक्तियों की सूचनाओं को संग्रहण एवं प्रसारण और विभिन्न संवादों अथवा अन्य माध्यम से सहयोग करेंगे जिससे राजीव गांधी युवा वालिन्टियर्स आमजन और राजीव गांधी युवा मित्र (आरवाईवी) के बीच एक सेतु का काम करेंगे।

बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों ने भाग लिया कार्यशाला का संचालन सांख्यिकी अधिकारी तुलसीराम द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें- गुरु जम्भेश्वर मेले के लिए सिरसा- नोखा मेला स्पेशल ट्रेन

यहां आयोजित होंगी आरवाईएमपी कार्यक्रम की कार्यशालाएं

उन्होंने बताया कि राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्सशिप कार्यक्रम के तहत 9 से 28 फरवरी तक विभिन्न ब्लाकों के पंचायत समिति सभागार में एक दिवसीय कार्यशालाएं आयोजित होंगी। जिसमे ब्लॉक तिंवरी में 9 व 10 फरवरी को तिंवरी पंचायत समिति सभागारम में,भोपालगढ में 9 व 10 फरवरी को पंचायत समिति सभागार भोपालगढ में,सेखाला व चामू में 11 फरवरी को पंचायत समिति सभागार सेखाला,शेरगढ में 12 फरवरी को पंचायत समिति संभागार शेरगढ,देचू में 12 फरवरी को पंचायत समिति सभागार देचू,बालेसर में 12 फरवरी पंचायत समिति सभागार बालेसर में, मण्डोर व केरू में 13 व 14 फरवरी को पंचासत समिति सभागार मण्डोर, ओसिंया में 15 फरवरी को पंचायत समिति सभागार ओसियां,नगर निगम जोधपुर में 16 व 17 फरवरी को सैनिक क्षत्रिय धर्मशाला मण्डोर में, फलोदी में 18 व 19 फरवरी को पंचायत समिति सभागार फलोदी, बाप व घंटियाली में 20 से 22 फरवरी को पंचायत समिति सभागार बाप में, लोहावट में 22 फरवरी को पंचायत समिति सभागार लोहावट,पीपाड़ शहर में 23 फरवरी को पंचायत समिति सभागार पीपाड़ शहर,बिलाड़ा में 23 व 24 फरवरी को पंचायत समिति सभागार में बिलाड़ा,लूणी व धवा में 25 व 26 फरवरी को पंचायत समिति सभागार लूणी,बापिणी व आऊ में 27 फरवरी को पंचायत समिति सभागार बापिणी में,बावड़ी में 28 फरवरी को पंचायत समिति सभागार बावड़ी में आरवाईएमवी के तहत एक दिवसीय कार्यशालाएं आयोजित होंगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews