ग्रामीण पुलिस ने 13 करोड़ के जब्त अवैध मादक पदार्थों को किया नष्ट

जोधपुर,ग्रामीण पुलिस ने 13 करोड़ के जब्त अवैध मादक पदार्थों को किया नष्ट। जिले की ग्रामीण पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जब्त अवैध मादक पदार्थ नष्ट किए है। इन अवैध मादक पदार्थों की कीमत करीब तेरह करोड़ रुपए थी।

यह भी पढ़िए – अवैध बजरी से भरा बिना नम्बरी डंपर जब्त,चालक गिरफ्तार

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अलग-अलग 41 प्रकरणों में जब्त 3764 किलो डोडा-पोस्त, 546 किलो गांजा, 139 ग्राम स्मैक, 2.170 किलो हेरोइन, 99 ग्राम स्मैक,70 ग्राम एमडीएमए,अफीम के 12635 पौधे, नशीली गोलियां के 65 पत्तों को सिलसिलेवार प्रक्रियानुसार नष्ट किया गया है।