मुख्यमंत्री सोमवार को करेंगे विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास

जोधपुर को चिकित्सा क्षेत्र में मिलेगी कई सौगात

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को चिकित्सा क्षेत्र में विधायक कोष व भामाशाहों के सहयोग किए गए विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे वर्चुअल रूप से यह लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री जोधपुर शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में नवीन ओपीडी एवं इमरजेंसी ब्लाॅक, मथुरादास माथुर अस्पताल में पिडियाट्रिक कैथ लैब, जिला अस्पताल पावटा व जिला अस्पताल मण्डोर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट, राज्य सरकार से प्राप्त एएलएस एम्बुलेंस का लोकार्पण करेंगे।

जिला कलेक्टर ने बताया कि एमजीएच अस्पताल में विभिन्न भामाशाहों द्वारा करवाये गये कार्यो, आईडी सेंटर, जिला अस्पताल फलौदी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लूणी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाप में भामाशाहों द्वारा स्थापित आॅक्सीजन प्लांटो का भी लोकार्पण करेंगे।

जिला कलेक्टर ने बताया कि बावड़ी खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खेड़ापा व बिराई के भवनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलाड़ा के आवसीय भवनों का लोकार्पण करेंगे तथा उपखण्ड फलौदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केलनसर, उपखण्ड भोपालगढ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बारनीखुर्द के निर्माण कार्यो का शिलान्यास करेंगे।

>>> मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों की लाइफलाईन, अधिकाधिक श्रमिकों को करें नियोजित-जिला कलेक्टर

Similar Posts