Ranikhet Express will be operated via Merta Road today

नौ जून को परिवर्तित मार्ग से आएगी रूणिचा एक्सप्रेस

जोधपुर(डीडीन्यूज),नौ जून को परिवर्तित मार्ग से आएगी रूणिचा एक्सप्रेस।उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के कुंड-खाटूवास रेलखंड के रेवाड़ी-खाटूवास स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य प्रगति पर होने के कारण नौ जून को दिल्ली- जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।

पाक के नापाक इरादों को दी शिकस्त-आईजी गर्ग

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 14087, दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस जो 9 जून को दिल्ली से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा की जगह रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी तथा मार्ग के अलवर,बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर और जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।