नौ जून को परिवर्तित मार्ग से आएगी रूणिचा एक्सप्रेस
जोधपुर(डीडीन्यूज),नौ जून को परिवर्तित मार्ग से आएगी रूणिचा एक्सप्रेस।उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के कुंड-खाटूवास रेलखंड के रेवाड़ी-खाटूवास स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य प्रगति पर होने के कारण नौ जून को दिल्ली- जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।
पाक के नापाक इरादों को दी शिकस्त-आईजी गर्ग
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 14087, दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस जो 9 जून को दिल्ली से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा की जगह रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी तथा मार्ग के अलवर,बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर और जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।