कांग्रेस के कुशासन को जवाब देने का सही वक्त- चौधरी

पाली सांसद ने जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव के तहत किया जनसंपर्क

जोधपुर, आभासी बैठकों द्वारा प्रदेश को चलाने वाली कांग्रेस सरकार के दो वर्ष के अधिक कार्यकाल में राजस्थान की जनता बुरी तरह त्रस्त है। राज्य में लचर कानून व्यवस्था, किसान कर्जमाफी, मंहगी बिजली, महिलाओं व बच्चियों के साथ दुष्कर्म, भ्रष्टाचार, कोरोना कुप्रबंधन, पेयजल संकट और ठप्प विकास कार्यों से आक्रोशित ग्रामीणजन कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुके हैं।

कांग्रेस के कुशासन को

ये बातें पाली सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी नेे आगामी 26 को प्रथम चरण के तहत होने वाले जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनावों के तहत अपने संसदीय क्षेत्र की पंचायत समिति मण्डोर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सघन चुनावी जनसंपर्क में कही। सांसद चौधरी ने जिला परिषद के वार्ड संख्या 14 से भाजपा प्रत्याशी मंजू एवं पंचायत समिति के वार्ड 11 कोजाराम, 15 से चैनाराम ढाका,16 से हजारी लाल राड़ के लिए बनाड़, डांगियावास, काकुंडा, जालेली दईकड़ा व जाजीवाल गांवों में प्रचार किया। जनसंपर्क अभियान में सांसद ने ग्रामीणों से भारी बहुमत से जीताने की अपील की।

कांग्रेस के कुशासन को

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जोधपुर देहात दक्षिण जगराम विश्नोई, जिला महामंत्री डॉ. सोहन चौधरी, डॉ. पृथ्वी सिंह चौधरी, जिला उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी, जिलामंत्री सुरेश विश्नाई, जिला मंत्री विरेन्द्र गोदारा, मण्डल अध्यक्ष डांगियावास सूरज प्रकाश विश्नोई, मंडल अध्यक्ष रतकुड़िया बाबूलाल विश्नोई, मंडल अध्यक्ष बनाड़ ओम प्रकाश पिंडेल, नाथाराम रिणवां, भगवानसिंह,ओमाराम गौड़, रतनसिंह आकथली, भंवर विश्नोई, धोलाराम कुकंडा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

ये भी पढें – कांग्रेस नेता सचिन पायलट सोमवार को जोधपुर आएंगे

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Similar Posts