प्राचार्य एवं नियत्रंक का दायित्व डॉ अरूण वैश्य को
मेडिकल कालेज की प्राचार्य डॉ देसाई विदेश यात्रा पर
जोधपुर,प्राचार्य एवं नियत्रंक का दायित्व डॉ अरूण वैश्य को। डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ रंजना देसाई तीन सप्ताह के निजी उपार्जित अवकाश में विदेश यात्रा पर जाने के कारण उनके स्थान पर अतिरिक्त प्रधानाचार्य एवं आर्थोपेडिक्स विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ अरूण वैश्य प्रधानाचार्य एवं नियत्रंक का कार्य संपादित करेंगे। उन्होने अपना कार्यभार सोमवार 5 अगस्त को ग्रहण कर लिया है।
यह भी पढ़ें – माध्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर में लघु रुद्राभिषेक 10 को
राज्य सरकार द्वारा प्रधानाचार्य एवं नियत्रंक जोधपुर के पद पर नियुक्ति हेतु साक्षात्कार की तिथि अभी जारी नही की गई है। प्रधानाचार्य के आवेदन के लिए इसी कॉलेज से डॉ अरूण वैश्य,डॉ अनुराग सिंह,डॉ बीएस जोधा,डॉ फतेह सिंह भाटी,डॉ प्रभुप्रकाश,डॉ भारती सारस्वत ने आवेदन किया है।