सर्व ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए सामूहिक प्रयास का संकल्प

– प्रदेश कार्यकारिणी को दिलाई शपथ
-प्रदेश स्तर पर शुरू हुई ब्राह्मण हेल्पलाइन
-राजस्थान इकाई के ब्रोशर का लोकार्पण

जोधपुर,भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के संस्कारों से प्रेरित होकर स्थापित की गई सर्व ब्राह्मण महासभा की राजस्थान इकाई के शपथ ग्रहण समारोह में समाज के उत्थान के लिए सामूहिक प्रयास का संकल्प सैकड़ों ब्राह्मण परिवारों ने लेने के साथ एकजुटता से सामाजिक स्तर पर और अधिक मजबूत होने के लिए शपथ ली गई। इस अवसर पर प्रदेश स्तर की ब्राह्मण हेल्पलाइन शुरू करने के साथ राजस्थान ईकाई के ब्रोशर का भी लोकार्पण किया गया।

आमजन के काम खबर,आप भी पढ़िए- एमडीएम अस्पताल में हुआ तीसरा सफल गुर्दा प्रत्यारोपण

सर्व ब्राह्मण महासभा के राजस्थान प्रभारी विमल पारीक ने बताया कि देश के प्रमुख ब्राह्मण संगठन के रूप में बरसों से ब्राह्मण समाज के विकास और उत्थान को समर्पित सर्व ब्राह्मण महासभा की राजस्थान इकाई का शपथ ग्रहण समारोह विधिवत एक होटल में आयोजित किया गया जंहा सर्व ब्राह्मण महासभा,दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष वत्स द्वारा सर्व ब्राह्मण महासभा की राजस्थान इकाई के लिए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पंडित एसके जोशी,डॉ नंदकिशोर पुरोहित को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,पूजा शर्मा उपाध्यक्ष, डॉ गोपाल राज कल्ला महासचिव, संयुक्त सचिव प्रहलाद शर्मा और नरेश ओझा,सचिव जितेंद्र बोहरा,सह सचिव अर्जुन प्रसाद गौड़ और ललित शर्मा को कोषाध्यक्ष पद एवं गोपनीयता की विधिवत शपथ दिलाई गई।

पढ़िए पूरी खबर- मां से नाराज बच्चा घर से निकला, पुलिस को मिला

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि श्रीश्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज थे,अध्यक्षता सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुभाष वत्स ने की जबकि विशिष्ट अतिथि रघुनाथ धाम मंदिर के आचार्य सौरभ राघवेंद्र और अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत थे। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के हित में ब्राह्मण हेल्पलाइन शुरू करने के साथ एक मोबाइल नंबर 9509924300 जारी किया गया जिसमें वाट्सएप के जरिए अपनी समस्याएं बता कर निःशुल्क समाधान पाने के लिए व्यवस्था रहेगी। अन्य समाज की तरह ब्राह्मण समाज में भी कई ऐसे परिवार और व्यक्ति हैं जो विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जूझ कर परेशान रहते हैं और कई बार खुद को अकेला महसूस करते हैं,इसलिए सर्व ब्राह्मण महासभा की राजस्थान इकाई ने देश और प्रदेश में पहली बार ऑनलाइन समस्या समाधान के प्रयास के लिए ऐसा कदम उठाया है। पूरे राजस्थान के 33 जिलों में रहने वाले ब्राह्मण समाज के उन लोगों को प्रारंभिक तौर पर सहायता,संबल, मदद और मार्गदर्शन मिल सकेगा। उन्हें राहत दिलाने के अलावा जिस तरह की भी समस्या होगी, उसके समाधान के लिए स्थाई प्रयास भी किए जाएंगे। राजस्थान के सभी 33 जिलों में इस हेल्पलाइन के लिए प्रतिनिधियों को दायित्व सौंपा गया है।

देखिए क्या था मामला- बाड़मेर से जोधपुर पहुंचे युवक के साथ बस चालक और स्टाफ ने की मारपीट

इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए सैकड़ों ब्राह्मण परिवारों द्वारा संयुक्त रूप से संस्था के साथ जुड़कर सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री राम कुमार शर्मा,राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री दिनेश चंद्र शर्मा,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष योगेश कुमार गौतम भी मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आचार्य महामंडलेश्वर मनोहर दास ने कहा कि सामाजिक स्तर पर आपसी एकता,अखंडता,भाईचारा और मिलजुल कर सामाजिक एकता के लिए जो प्रयास किए जाते हैं वह समाज को मजबूत बनाने का काम करते हैं। समाज में व्याप्त विविध प्रकार की समस्याओं के समाधान के प्रति तो जागरूकता आती ही है लेकिन सामाजिक स्तर पर प्रेम, सौहार्द,समर्पण,एकजुटता और सामूहिक रूप से समाज के विकास के लिए जो प्रयास किए जाते हैं तो आने वाली पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा का काम करते हैं। समारोह की अध्यक्षता करते हुए सर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सुभाष वत्स ने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव देश की एकता, अखंडता,वैदिक,सांस्कृतिक सामाजिक और धार्मिक परंपरा अनुसार देश को समृद्ध साली बनाने में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान पृथक वर्चस्व है। ब्राह्मण वस्तुतः समाज का एक सत्य स्वरूप है अब समय आ गया है कि सभी ब्राह्मणों को राष्ट्रीय स्तर पर एक मंच पर संगठित रूप से अस्तित्व सुरक्षा के लिए एकजुट होना ही होगा। समारोह के विशिष्ट अतिथि रघुनाथ धाम मंदिर के आचार्य सौरभ राघवेंद्र ने सामाजिक एकता को समय की जरूरत बताते हुए कहा कि जब हम सामाजिक स्तर पर मजबूत होंगे तो किसी भी प्रकार की परिस्थिति से मुकाबला कर सकते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सर्व ब्राह्मण महासभा की राजस्थान इकाई,समाज के हित में विभिन्न प्रकार के नवाचार करेगी और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनते हुए समाज हित में अहम फैसले लेगी।

यूं होती है गैस की चोरी- घरेलु गैस सिलेण्डर के साथ एक आरोपी को पकड़ा

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने कहा कि सामाजिक स्तर पर एकजुट होना सबसे महत्वपूर्ण पहलू है,जिसके माध्यम से हम समाज के हित में अहम फैसले लेने के साथ युवा पीढ़ी को साथ में जोड़ते हुए केवल प्रदेश स्तर पर नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी एकजुटता का संदेश देने के साथ समाज की भलाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ब्राह्मण संगठन चाहे प्रदेश स्तर के हो या राष्ट्रीय स्तर के सभी को मिलकर सामूहिक रूप से समाज हित में प्रभावी एवं रिजल्ट ओरिएंटेड कार्य करने चाहिए। सर्व ब्राह्मण महासभा की राजस्थान इकाई के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एसके जोशी ने सभी को आश्वस्त किया कि उन पर भरोसा करके जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे टीम भावना से पूरी करने के साथ सभी को साथ में लेकर चलते हुए ब्राह्मण समाज के हित में कार्य करेंगे। पूरे प्रदेश भर में सामाजिक समरसता से लेकर हेल्पलाइन के माध्यम से विभिन्न समस्याओं के समाधान के साथ-साथ महत्वपूर्ण आयोजन नियमित रूप से करने के लिए रूपरेखा बनाकर संगठन को और अधिक मजबूत करने का काम किया जाएगा। सर्व ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय महामंत्री राम कुमार शर्मा ने शपथ ग्रहण समारोह में विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले 6 माह में राजस्थान में प्रदेश की नई इकाई नए आयाम स्थापित करते हुए सर्व ब्राह्मण समाज के लिए कुछ ऐसे नवाचार करेगी जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा के स्रोत होंगे। उन्होंने महामंडलेश्वर मनोहर दास को राजस्थान प्रदेश की इकाई का संरक्षक बनाने की घोषणा भी की। सर्व ब्राह्मण महासभा की राजस्थान इकाई के प्रदेश सचिव जितेंद्र बोहरा ने आभार व्यक्त किया।

एप इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews