रेजीडेंट डॉक्टर्स ने किया कार्य बहिष्कार

रेजीडेंट डॉक्टर्स ने किया कार्य बहिष्कार

नीट पीजी काउंसलिंग में हो रही देरी से दुःखी है रेजिडेंट

जोधपुर, नीट पीजी काउंसलिंग में हो रही देरी से उन्हें परेशानी हो रही है। ऐसे में यदि रेजीडेंट की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 1 दिसंबर से संपूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। अब दो दिन ट्रोमा इमरजेंसी व लेबर रूम में ही ड्यूटी देंगे। इधर ओपीडी और वार्ड ड्यूटी का जिम्मा सीनियर रेजिडेंट्स और फैकल्टी संभालेंगे। रविवार को भी रेजिडेंट्स ने दो घंटे कार्य बहिष्कार किया था।

रेजीडेंट डॉक्टर्स ने किया कार्य बहिष्कार

सोमवार की सुबह कार्य का बहिष्कार कर सभी रेजिडेंट्स एमडीएम अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए। उन्होंने हाथों में तख्तियां थाम रखी थी। उन्होंने कुछ देर तक नारेबाजी भी की। इस बारे में दो दिन पहले ही कॉलेज प्रशासन को चेतावनी दी गई थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts