भारतीय वन सेवा अधिकारियों का पुनश्चर्या प्रशिक्षण संपन्न

जोधपुर,भारतीय वन सेवा अधिकारियों का पुनश्चर्या प्रशिक्षण संपन्न। आफरी में पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से भावाअशिप शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी),जोधपुर में 25 से 29 नवम्बर भारतीय वन सेवा अधिकारियों के लिए चलाए गए 5 दिवसीय पुनश्चर्या प्रशिक्षण (रिफ्रेशर कोर्स) का समापन हो गया।

इसे भी पढ़ें – सड़क हादसे में घायल युवक की एक माह बाद अस्पताल में मौत

समापन सत्र के मुख्य अतिथि अनिल कुमार कार्यकारी निदेशक, एफडीडीआई जोधपुर थे। मुख्य अतिथि अनिल कुमार ने आफरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को प्रशिक्षणार्थियों के लिए उपयोगी बताते हुए वन अधिकारियों को ग्रीन जीडीपी पर काम करने एवं जीईपी को पारिस्थितिकी संतुलन के लिए आज की जरुरत को बताते हुए इसे देश के विकास में महत्वपूर्ण बताया।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन विषय विशेषज्ञ डॉ.पीसी मोहराना प्रधान वैज्ञानिक,काजरी ने भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस तकनीक) पर व्याख्यान दिया एवं पैनल चर्चा में भावसे अधिकारियों ने अपने कार्यअवस्था पर अनुभव साझा किये। इस सत्र की अध्यक्षता ए.उद्यन प्रधान मुख्य वन संरक्षक, तमिलनाडु एवं सहअध्यक्षता कर्मा जिम्पा भूटिया,विशिष्ट सचिव वन्य जीव कल्याण विभाग झारखण्ड ने की।

कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर के 14 कैडर से आये 19 भारतीय वन सेवा के अधिकारियों ने भाग लिया। समापन सत्र का संचालन अंजलि जोशी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.शिवानी भटनागर,वैज्ञानिक-ई ने किया।