आरएएस परीक्षा आज सभी तैयारियां पूरी
- परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पूर्व पहुँचना अनिवार्य
- जोधपुर ज़िले में 143 परीक्षा केंद्र स्थापित
- 51,118 अभ्यर्थी होंगे शामिल
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। आरएएस परीक्षा आज सभी तैयारियां पूरी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन रविवार 2 फ़रवरी को प्रदेशभर में किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – इंदौर-भगत की कोठी रणथंबोर ट्रेन आज व बाड़मेर-गुवाहाटी कल रद्द
जोधपुर में परीक्षा को सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। परीक्षा समन्वयक आकांक्षा बेरवा ने बताया कि इस बार परीक्षा के लिए जोधपुर ज़िले में 143 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं,जिनमें 51,118 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए वीडियोग्राफ़ी एवं फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती की जाएगी।
सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने प्रवेश पत्र के साथ वैध पहचान पत्र लेकर आएं और परीक्षा के नियमों का पालन करें। अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।