• बार कौंसिल आफ राजस्थान की साधरण सभा की बैठक सम्पन्न
  • अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को विधानसभा के इसी सत्र में पारित करने की मांग

जोधपुर, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की साधारण सभा की बैठक शनिवार को बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सभागार, जोधपुर में कुलदीप कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में
साधारण सभा द्वारा सर्वसम्मति से राजेश पंवार अधिवक्ता जोधपुर को बार कौंसिल ऑफ राजस्थान का चैयरमेन, डॉ.सचिन आचार्य अधिवक्ता जोधपुर को उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया।

14 नवम्बर 1972 को जन्मे राजेश पंवार मूलतः ग्राम भोजाकोर तहसील फलौदी के निवासी हैं। इन्होंने 1994 में स्नातक एवं 1997 में विधि स्नातक की परीक्षा जयनारायण व्यास विश्वविधालय से उर्त्तीण की। 1997 में अधिवक्ता के रूप में पंजीयन करवाकर जोधपुर में वकालत शुरू की तथा मुख्यतः सिविल, क्रिमिनल एवं संवैधानिक क्षेत्र में वकालत करते हैं। पंवार वर्ष 2009 से बार कौन्सिल ऑफ राजस्थान के लगातार सदस्य हैं तथा वे पूर्व में 2010-2011 में एवं 2014-2015 बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के उपाध्यक्ष रहे एवं 2018-19 में सह-अध्यक्ष रहे हैं। वे 2014 से 2019 तक राजस्थान सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता भी रहे।

पंवार राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हिम्मताराम पंवार के सुपुत्र हैं। अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर राजेश पंवार ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा यह विश्वास दिलाया कि वह प्रदेश भर के अधिवक्ताओं के हितों एवं लाभार्थ हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे तथा सभी अधिवक्तओं के मान सम्मान को हमेशा बनाये रखेंगे।

उपाध्यक्ष डॉ. सचिन आचार्य का जन्म 27 फरवरी, 1973 को हुआ। इन्होंने वर्ष 1993 में स्नातक एवं 1996 में विधि स्नातक की परीक्षा जयनारायण व्यास विश्वविधालय से उर्त्तीण की। इन्होंने 1996 में अधिवक्ता के रूप में पंजीयन करवाकर जोधपुर में वकालत शुरू की तथा मुख्यतः सर्विस, सिविल एवं रिट के क्षेत्र मे वकालत करते हैं। आचार्य 2018 में बार कौन्सिल ऑफ राजस्थान के सदस्यों के लिए हुए चुनाव में प्रथम बार सदस्य चुने गए तथा 2021 में बार बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सह-अध्यक्ष बने। डॉ. सचिन आचार्य ने उपाध्यक्ष पद पर चुने जाने पर सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा यह विश्वास व्यक्त किया कि सभी के सहयोग व राज्य भर के अधिवक्ताओं के सहयोग से, राज्य के अधिवक्ताओं के हितों एवं कल्याण हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।

बैठक में कुलदीप कुमार शर्मा, निवर्तमान चैयरमेन ने नवनिर्वाचित चैयरमेन राजेश पंवार, उपाध्यक्ष डॉ. सचिन आचार्य को शुभकामनाएं दी एवं उनके कार्यकाल में सहयोग करने हेतु सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनके कार्यकाल में बार कौंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा की गई गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। बार कौंसिल द्वारा नव-निर्वाचित अध्यक्ष को नई समितियों का गठन करने हेतु अधिकृत किया गया।

बैठक में साधारण सभा द्वारा सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार से मांग की है कि अधिवक्ताओं के हितों एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को राज्य विधानसभा के चल रहे इसी मानसून सत्र में पारित किया जाए। साधारण सभा द्वारा राज्य सरकार एवं राजस्थान उच्च न्यायालय से एक प्रस्ताव पारित कर यह अनुरोध किया है कि राज्य में जहां पर भी नए न्यायालय का सृजन किया जाए उसके साथ ही वहां पर अधिवक्ताओं के चेम्बर्स का निर्माण भी कराया जाए एवं साथ ही साथ पक्षकारों की सुविधा के लिए भी पक्षकार दीर्घा का निर्माण करवाया जाए।

पूर्व में जहां पर नए न्यायालयों का निर्माण हो चुका है परन्तु अधिवक्ताओं के चेम्बर्स एवं पक्षकारों के लिए दीर्घा का निर्माण नहीं हुआ है, वहां पर भी शीघ्र इनका निर्माण करवाया जाए। प्रतापगढ एवं चित्तोड़गढ जिलों में जहां पर नए न्यायालयों के भवनों का निर्माण किया गया है, परन्तु उसमें अधिवक्ताओं के बैठने हेतु चेम्बर्स का निर्माण नहीं किया गया है। इस सम्बंध में राज्य सरकार एवं राजस्थान उच्च न्यायालय को एक पत्र लिखकर उपरोक्त जगहों पर अधिवक्ताओं हेतु चेम्बर्स व पक्षकार दीर्घा का निमार्ण करवाने हेतु शीघ्र कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया।

इसके साथ ही जिन अधिवक्ताओं ने अपने पंजीयन होने के दो वर्ष के भीतर ऑल इण्डिया बार एक्जामिनेशन पास नहीं किया है और वे लगातार वकालात का व्यवसाय कर रहे हैं,उन्हें नोटिस भेजने का निर्णय बैठक में लिया गया। साधारण सभा द्वारा राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष अधिनियम के तहत अधिवक्ताओं से प्राप्त अपीलों पर विचार विमर्श कर उन पर आवश्यक निर्णय लिया गया।

बैठक में उपाध्यक्ष इन्द्रराज चौधरी, सुरेशचन्द्र श्रीमाली सह-अध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ इण्डिया सहित बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सह- अध्यक्ष रतनसिंह राव, डॉ. सचिन आचार्य, रामप्रसाद सिंगारिया एवं हरेन्द्र सिंह सिनसिनवार सहित सदस्यगण जगमाल सिंह चौधरी, नवरंग सिंह चौधरी, रणजीत जोशी, सैयद शाहीद हसन, घनश्याम सिंह राठौड, सुशील कुमार शर्मा, संजय शर्मा, चिरंजीलाल सैनी, डॉ. महेश शर्मा, राजेश पंवार, सुनिल बेनिवाल, योगेन्द्र सिंह शक्तावत, बलजिंदर सिंह सांधू, देवेन्द्र सिंह राठौड उपस्थित थे।