Rajeevika: कलक्ट्री में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की लगाई स्टॉल

उपखण्ड अधिकारी अपूर्वा परवाल ने किया शुभारंभ

जोधपुर, Rajeevika,राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका द्वारा दीपावली फेस्टिवल के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद के स्टॅाल का कलक्ट्री में बुधवार को उपखण्ड अधिकारी अपूर्वा परवाल ने शुभारंभ किया।

जिला परियोजना प्रबंधक तेजसिंह राठौड़ ने बताया कि 21 अक्टूबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय फेस्टिवल में महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय किया जाएगा। इनमें बाजरे के बिस्कुट,सजावटी सामान,दीपक, घी,आँवले के लड्डू, कशीदाकारी वस्त्र आदि शामिल हैं।(Rajeevika)

ये भी पढ़ें-सीसीटीवी फुटेज से भी श्रमिक की हत्या के आरोपी का नहीं लगा सुराग हाथ

राजीविका स्टोर एवं केंटीन भी लगेगी

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से कलक्ट्री में राजीविका स्टोर एवं राजीविका केंटीन का भी शीघ्र शुभारंभ होगा, जिसमें स्थाई रूप से समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय होगा।

इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक फरसाराम विश्नोई,जिला प्रबंधक राजीविका सीआर कुमावत,भगवान सिंह राजपुरोहित एवं विकास वैष्णव सहित समूह के सदस्य उपस्थित थे।(Rajeevika)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews