Doordrishti News Logo

एसएन मेडिकल कालेज में राजस्थान का पहला ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कोर्स आयोजित

जोधपुर,एसएन मेडिकल कालेज में राजस्थान का पहला ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कोर्स आयोजित। डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज की इंडियन रिससिटेशन काउंसिल फेडरेशन के ट्रेनिंग सेंटर में राजस्थान का पहला ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कोर्स का आयोजन किया गया। डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर डॉक्टर दिलीप कच्छावा व अधीक्षक महात्मा गांधी हॉस्पिटल डॉ राजश्री बेहरा ने कहा यह राजस्थान का पहला ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कोर्स है जो डॉक्टर एसएन कॉलेज में आयोजित हो रहा है। इसमें राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से आए डॉक्टरों ने भाग लिया। सीआरटीसी को-ऑर्डिनेटर्स डॉक्टर नवीन पालीवाल ने बताया इस ट्रेनिंग के दौरान सीओएलएस,बीसीएलएस व सीसीएलएस जो भारतीय संदर्भ और जनसंख्या के अनुसार बनाई गई गाइड लाइंस है,इसकी विस्तृत जानकारी व किस तरह हर आम आदमी व डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ को इसकी महत्ता उपयोगिता के बारे में सैंसिटाइज कर सकते हैं पर विशेष रुप से ट्रेनिंग दी गई।

दरिंदगी की कहानी यहां पढ़ें- अजमेर से भाग कर आए नाबालिग युगल के लड़के को बंधक बनाकर तीन छात्रों ने लड़की से किया गैंग रेप

यह भी बताया गया कि आईआरसी एफ गाइड लाइंस हमारी लोकल परिस्थितियों व हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर देखते हुए बनाई गई है। इनके उपयोग से कैसे हम कम से कम संसाधन का उपयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा जानें बचा सकते हैं। सीआरटीसी कोऑर्डिनेटर डॉक्टर पूजा बिहानी ने बताया की सीओएलएसटी ओटी मैं डेलीगेट्स को समझाया गया कि किस तरह आम जनता को सीओएलएस के लिए मोटिवेट करें तथा सही टेकनीक से चेस्ट कंप्रेशन कैसे सिखाए जाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही sudden cardiac arrest की स्थिति में किस नंबर पर संपर्क करें व साथ ही क्या जानकारी दें, बीसीएल एसटी ओटी में डॉक्टर्स को बीसीएल एस की ट्रेनिंग देने का तरीका सिखाया गया।

इसे भी पढ़ें- टीटीई की सजगता से महिला यात्री को सुरक्षित मिली सोने की चेन

सीसीएलएस कोर्स में कार्डियक अरेस्ट प्रिवेंशन से लेकर पोस्ट कार्डियक अरेस्ट रिटर्न ऑफ स्पॉन्टेनियस सर्कुलेशन के बाद तक का प्रशिक्षण सिलसिलेवार तरीके से दिया गया। इस कोर्स के संचालन में स्किल सेंटर इंचार्ज प्रिया व पवन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews