injured-in-road-accident-died-after-twenty-days

मथानिया में सोलर प्लांट से एक साथ 66 सोलर प्लेट चोरी

जोधपुर,मथानिया में सोलर प्लांट से एक साथ 66 सोलर प्लेट चोरी। सोलर प्लांट अब चोरों के निशाने पर हैं। सोलर प्लांट से सोलर प्लेट चोरी होना भी आम होने लगा है। निकटतर्वी मथानिया और ओसियां क्षेत्र में चोरों ने एक साथ 66 सोलर प्लेट की चोरी कर ली। अब सोलर पार्क भी चोरों के निशाने पर हैं। शहर एवं इसके आस पास एक ही दिन में दो स्थानों पर सोलर प्लेट की बड़ी चोरियों की वारदात हुई। मथानिया पुलिस थाने के बालरवा गोपालजी बेरा क्षेत्र में स्विस पार्क नामक सोलर प्लांट से चोरों ने 44 सौर ऊर्जा प्लेट गायब कर ली। इस कंपनी के महेंद्र परिहार ने मामला दर्ज करवाया है। वहीं ओसियां के भियारिया रोड पर भी रिलायंस जियो के एक टावर से चोरों ने 22 सोलर प्लेट गायब कर ली। इस टावर की मेंटेनेंस करने वाली कंपनी ने जब मौका निरीक्षण किया तो इस वारदात के बारे में जानकारी मिली। कंपनी में कार्यरत सवाई सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। सोलर पार्क से जो सौर ऊर्जा की प्लेट चोरी की जाती है वह कबाड़ में या चोर बाजार में 10 हजार से भी ज्यादा की कीमत पर बिकती हैं। इसीलिए चोरों का यह सॉफ्ट टारगेट बन गया है। मोबाइल टावर पर लगने वाली सोलर प्लेट भी आसानी से चोर गायब कर लेते हैं क्योंकि यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं होते।

इसे भी पढ़ें- अजमेर से भाग कर आए नाबालिग युगल के लड़के को बंधक बनाकर तीन छात्रों ने लड़की से किया गैंग रेप

चौथा मामला आया है सामने 
सोलर प्लेटें चोरी करने का यह एक हफ्ते में चौथा मामला है। इससे पहले फलोदी और बाप क्षेत्र के सोलर पार्क से चोर कुछ दिन पहले सौर ऊर्जा की प्लेट गायब कर चुके हैं। बोरानाडा एवं झंवर थाना क्षेत्रों में सोलर प्लांट से अज्ञात चोर सोलर प्लेट्स चोरी करते आए है। पूर्व में झंवर पुलिस ने एक प्रकरण में खुलासा भी किया था।

न्यूज़ एप यहां से इन्स्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews