Doordrishti News Logo

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जीवंत हुई राजस्थानी संस्कृति

स्कूली बच्चों की देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियों ने मोहा मन

जोधपुर,गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की देशभक्तिपूर्ण एवं राजस्थानी संस्कृति और परंपराओं पर केन्द्रित एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने मन मोह लिया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर (प्रथम) भास्कर विश्नोई द्वारा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरूआत के उपरान्त विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, राजस्थानी गीत-नृत्यों,लघु नाटक आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में न्यू आरके पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, अथर्वा कैनवास एकेडमी के बच्चों ने देशभक्ति गीत पैरोडी सामूहिक नृत्य, सेंट पैट्रिक विद्या भवन के विद्यार्थियों ने राजस्थानी गीतों की पैरोडी सामूहिक नृत्य,राजकीय अंध विद्यालय के बच्चों ने ‘पुकारती है यह जमीं…’ गीत गाकर कार्यक्रम में समा बांध दिया।

rajasthani-culture-came-alive-on-the-eve-of-republic-day

ये भी पढ़ें- रेलवे स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस पर रेलवे का मुख्य समारोह

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,प्रताप नगर की बालिकाओं ने ‘तलवारों पे सर..’ नृत्य प्रस्तुत किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल की बालिकाओं ने शास्त्रीय गायन का रंग जमाया। छगनलाल चौपासनीवाला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोरी गेट की छात्राओं ने पंजाबी नृत्य किया।

अवर लेडी ऑफ़ पिलर कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों की पैरोडी नृत्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आंगनवा के बच्चों ने योगानृत्य किया, होली स्पिरिट सीनियर सैकेंडरी स्कूल और मोंटेसरी चाइल्ड सेंटर स्कूल के बालक- बालिकाओं ने केसरिया बालम राजस्थानी गीतों की पैरोडी नृत्य,सेंट पॉल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘अटल रहे सरहद पर…’ सामूहिक गायन किया।

ये भी पढ़ें- फोन पे से हुई साइबर ठगी,15 हजार रुपए पुलिस ने रिफंड कराए

कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारपुरा की बालिकाओं ने झांसी की रानी नृत्य, फिरोज खान मेमोरियल गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल की बालिकाओं ने ’हिंद के सिपाही’नाटक का शानदार प्रस्तुतीकरण किया। यूरो इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ‘विविधता में एकता’ गीत-नृत्य,नेत्रहीन विकास संस्थान बच्चों ने ‘दल बादली रो पानी’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। अरबिंदो सेंटर ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने ‘धरती धोरा री’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए राजस्थान की महिमा का गान किया। रामस्वरूप गणेशी देवी चिलका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर की बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों की पैरोडी प्रस्तुत की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। संचालन डॉ निज़ामुद्दीन एवं भरत वैष्णव ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में जेडीए आयुक्त नवनीत कुमार,जेडीए सचिव जयनारायण,एसीईएम मधुलिका, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खींचड़, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) इंसाफ खान जई, (प्राथमिक) पुरुषोत्तम राजपुरोहित,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ( माध्यमिक) मो.रफीक खान,सत्यनारायण गौड़,विजयलक्ष्मी पटेल उपस्थित थे।

इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी कौसर परवीन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी,शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026