फोन पे से हुई साइबर ठगी,15 हजार रुपए पुलिस ने रिफंड कराए
जोधपुर,शहर की नागौरी गेट पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति को उसके 15 हजार रूपए पुन: रिफंड करवाए। इस बारे मेें परिवादी ने आज पुलिस को रिपोर्ट दी थी।
थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि रामपुरा भाटियान मथानिया निवासी प्रेमाराम सिहाग पुत्र मंगलाराम ने रिपोर्ट दी।
ये भी पढ़ें- जोधपुर में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
रिपोर्ट में बताया कि घर में काम करने वाला बताकर किसी शख्स ने फोन किया था। उस शख्स ने कहा कि आपके फोन-पे से एक रुपया भेजा। इस पर परिवादी ने फोन-पे से एक रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर दिया। बाद में उसने 15 हजार रुपए विड्राल कर लिए। थानाधिकारी ने कांस्टेबल मुकेश भांबू को तुरंत कार्रवाई करने को कहा। बाद में फोन पे नोडल अधिकारियों से संपर्क साधा गया और परिवादी के खाते में 15 हजार रुपए फिर से रिफंड करवाए गए। इस पर परिवादी ने बाद में पुलिस का आभार व्यक्त किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews