राजस्थान सड़क नेटवर्क में देश का अग्रणी राज्य बनेगा-दीया कुमारी

  • केन्द्र सरकार ने जारी की स्वी​कृति
  • 972.80 करोड़ रुपए से होगा प्रदेश में 687 किमी सड़कों का विकास
  • 385 करोड़ की लागत से 7 आरओबी/आरयूबी/फ्लाईओवर बनेंगे
  • जोधपुर में 31.21 करोड़ की लागत से डांगियावास गुढ़ा कांकाणी लूणी समदड़ी तक 23 किमी सड़क

जयपुर,राजस्थान सड़क नेटवर्क में देश का अग्रणी राज्य बनेगा-दीया कुमारी। केन्द्र सरकार ने प्रदेश में 31 सड़क परियोजनाओं के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण के लिए 972.80 करोड़ तथा 4 आरओबी,1आरयूबी तथा 2 फ्लाईओवर निर्माण के लिए 384.56 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि हमने केन्द्र सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव भिजवाये थे जिसे तत्काल ही मंजूर करते हुए यह स्वीकृतियां जारी की गई है।

यह भी पढ़ें – बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा 17 को

उन्होंने कहा कि प्रदेश कि डबल इंजन सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकसित राजस्थान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है। केन्द्र सरकार के सहयोग से राजस्थान में विश्व स्तरीय सड़क नेटवर्क का विकास करवाया जा रहा है। इस स्वीकृति से प्रदेश की कई महत्वपूर्ण सड़कों का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण होगा। जिससे आवागमन त्वरित होगा और प्रदेश के आर्थिक,सामाजिक और औद्योगिक विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। इसके साथ ही आरओबी,आरयूबी एवं फ्लाईओवर के विकास से लोगों को जाम से निजात मिलेगी और समय की बचत होगी।

यह भी पढ़ें – गाड़ी के इंतजार में खड़े युवक की अज्ञात वाहन ने ली जान

इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का ​होगा विकास
इस स्वीकृति से प्रदेश के 31 स्टेट हाई-वे,एमडीआर तथा धार्मिक श्रेणी की सड़कों की 687.47 किलोमीटर लंबाई का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाई करण किया जाएगा। इसके तहत अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 45 करोड़ की लागत से 35.20 किलोमीटर की दो सड़कों,अजमेर तथा जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 90 करोड़ की लागत से 40 किलोमीटर की सड़क,अलवर-भरतपुर में 20 करोड़ की लागत से 20 किलोमीटर, भीलवाड़ा में 28.05 करोड़ की लागत से 18.70 किलोमीटर,बांसवाड़ा और डूंगरपुर में 32 करोड़ की लागत से 21 किलोमीटर,बीकानेर में 24 करोड़ की लागत से 16 किलोमीटर,चूरू में 20.18 करोड़ की लागत से13 किमी, चित्तोड़गढ़ में 110 करोड़ की लागत से 69.90 किलोमीटर,धौलपुर-करौली में 16.67 करोड़ की लागत से 12 किलोमीटर,दौसा में 15 करोड़ की लागत से 15.50,जैसलमेर-बाड़मेर में 15 करोड़ की लागत से 29 किमी, जयपुर ग्रामीण में 40 करोड़ की लागत से 25 किलोमीटर, झुंझुनूं में 72.72 करोड़ की लागत से 60 किलोमीटर,जोधपुर में 31.21 करोड़ की लागत से डांगियावास गुढ़ा कांकाणी लूणी समदड़ी तक सड़क 23 किलोमीटर,जालौर-सिरोही में 18.50 करोड़ की लागत से 13.50 किलोमीटर,कोटा में 15 करोड़ की लागत से 13.50 किलोमीटर,नागौर में 91.30 करोड़ की लागत से83 किमी, पाली में 18.50 करोड़ की लागत से 10.50 किलोमीटर,राजसमंद में 19.60 करोड़ की लागत से 14 किमी,सीकर में 51.40 करोड़ की लागत से 38.50 किलोमीटर,टोंक- सवाई माधोपुर में 36 करोड़ की लागत से 18.07 किलोमीटर,उदयपुर में 18.75 करोड़ की लागत से 14.50 किलोमीटर,झालावाड़-बारां में 64.73 करोड़ की लागत से 55 किलोमीटर तथा अजमेर-भीलवाड़ा में 79.19 करोड़ की लागत से 27.6 किलोमीटर सड़कों का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – बिना नंबरी स्कार्पियो में सवार युवकों से मिले अवैध हथियार

जयपुर में एक आरओबी व आरयूबी व भरतपुर में 2 फ्लाईओवर बनेंगे
जयपुर में नाड़ी का फाटक पर 86.89 करोड़ की लागत से 4 लेन आरओबी में अण्डरपास,सीतावाली फाटक और बेनाड़ फाटक के बीच 14.37 करोड़ की लागत से आरयूबी का निर्माण करवाया जाएगा। इसी प्रकार भरतपुर में हीरादास चौराहा पर 79.01 करोड़ की लागत से तथा बिजलीघर चौराहा पर 54.73 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। कोटा में रामगंजमण्डी- झालावाड़ रेलवे लाईन पर सुकेत पीपलिया रोड पर 46.54 करोड़ की लागत से आरयूबी बनाया जाएगा। बीकानेर में श्रीडूंगरगढ़ बीदासर रोड पर 44.32 करोड़ की लागत से तथा डीडवाना-कुचामन में जयपुर कुचामन खाटू,तरनाव नागौर रोड़ पर 58.70 करोड़ की लागत से रेलवे ऑवर ब्रिज निर्मित करवाएं जाएंगे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews