रजवाड़ी थीम पर बिखरेगा फैशन का जलवा कुबेरगढ़ में

जोधपुर, कोरोना काल के बाद एक बार फिर जीवन की रेल पटरी पर चल पड़ी है और राजस्थान के जोधपुर में एक बार फिर राजस्थानी कल्चर मारवाड़ी ट्रेडिशन के साथ वेस्टर्न का तड़का लगाते हुए राजस्थानी युवतियां जोधपुर के कुबेरगढ़ में कैटवॉक कर फैशन का जलवा बिखेरेगी और शमा होगा राजस्थान कुटियोर शो का इसमें सबसे बड़ी बात जो होगी वो है राजस्थानी कल्चर, राजस्थनी परिधान को बढ़ावा देना। फैशन डिजायनर सीमा राठौड़ की डिजाइन की हुई राजस्थनी शूट हाट कढ़ाई किए जरी बुटीक की नक्काशी के लहंगा सूट आकर्षण का केंद्र होंगे। मॉडल के हाथों की मेहंदी में भी राजस्थनी सभ्यता और कल्चर नजर आएगा। इस राजस्थान कुटियोर शो में राजस्थान का कल्चर, वेशभूषा, संस्कृति को ज्यादा बढ़ावा देना होगा उद्देश्य। राजस्थान कुटियोर शो में राजस्थान के हर जिले से मॉडल भाग लेंगी, जिसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है। जोधपूर के कुबेरगढ़ में सोमवार शाम यह शो सजेगा। राजस्थान कुटियोर शो में जयपुर, ब्यावर, अजमेर,उदयपुर और चितौड़गढ़ की 30 मॉडल फैशन का जलवा बिखेरेंगी। जोधपूर में सोमवार की शाम कोरोना की गाइडलाइन का ध्यान में रखते हुए यह आयोजन होगा।