राजस्थान कोट्योर शो का हुआ आयोजन

  •  राजस्थानी परिधान में दिखे मॉडल
  •  राजस्थानी थीम पर बिखरा फैशन का जलवा
  • शो में 40 मॉडलों ने लिया भाग

जोधपुर, कोरोना काल के बाद अब आयोजन की गतिविधियां सामान्य होती जा रही हैं, इस कड़ी में शहर में आयोजन शुरू होने लगे हैं। जोधपुर में राजस्थान कोट्योर शो का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थानी परिधान के नए रूप देखने को मिले।

इस शो में 40 मॉडलों ने भाग लिया जिसमें 10 मेल मॉडल भी थे, जिन्होंने डिजाइनर्स की इंडो वेस्टर्न स्टाइल में राजस्थानी परिधान का जादू बिखेरा। शो पूरी तरह से राजस्थानी कल्चर को समर्पित रहा। आयोजक राजस्थानी परिधानों में नयापन लेकर आए हैं, जो आज सामने आया।

डिजाइनर और राजपूती परिधान की विशेषज्ञ सीमा राठौड़ का कहना है कि उनका हमेशा प्रयास रहा है कि राजस्थानी राजपूती पहनावा आगे बढ़े, उसमें ही नए प्रयोग के साथ वह अपने डिजाइन तैयार कर लाई है। इसी तरह डिजाइनर योगेश जाजड़ा का कहना है कि हमने राजस्थानी कल्चर थीम पर वेडिंग ऑकेजन से जुड़े डिजाइन पेश किए।शहर में एक निजी रिसोर्ट में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में राजस्थानी परिधान के साथ ही कैटवॉक हुआ। मेकप आर्टिस्ट गीतांजलि सोनी ने बताया कि ओल्ड बॉलीवुड कल्चर को मॉडलों ने एक बार फिर रेम्प पर उतारा जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

Similar Posts