भारत ने रचा इतिहास, कंगरूओ को उसी की धरती पर दी पटकनी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर भारत का कब्जा 

ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने इतिहास रच दिया। 4 टेस्ट के आखरी दिन भारत ने 329 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत कर आस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर टेस्ट सीरीज भी 2-1 से जीत ली, ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर मे हराना मुश्किल था, क्योंकि भारत के कई अनुभवी खिलाड़ी चोटिल होने के कारण इस मैच में नही थे। ब्रिस्बेन में खेले गए इस मैच में भारत की टीम में 6 खिलाड़ी नए थे जिनमें से 5 खिलाड़ियों ने तो इस सीरीज में ही डेब्यू किया है और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीरीज का पहला मुकाबला ही खेला था विराट की अनुपस्थिति में उपकप्तान आजिंक्य रहाणे ने कप्तानी करके सीरीज जीताई,ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराकर टेस्ट सीरीज जीतना काबिले तारीफ़ है। आखिरी दिन भारत की शुरुआत अच्छी नही रही जब 18 के स्कोर पर भारत को पहला झटका रोहित के रूप में लगा रोहित 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे,अपना तीसरा मैच खेल रहे शुभमन गिल ने 91 रनों की शानदार पारी खेलकर पुजारा के साथ 2 विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की गिल अपना पहला शतक बनाने से चूक गये।

पुजारा ने 56 रन बनाए, पंत के साथ चौथे विकेट के बाद 61 रन जोड़े, पंत ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाकर भारत को मैच जिताया और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। पंत ने सुन्दर के साथ छटे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। कप्तान आजिंक्य रहाणे ने 24, सुन्दर ने 22, मयंक ने 9, व ठाकुर ने 2 रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी अच्छी रही। भारत के 7 विकेट तो लिए पर रिषभ पंत का विकेट नही ले सके और पंत ने भारत को मैच जीता दिया। पैट कम्मिन्स ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए व सीरीज में कुल 21 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता, ल्योन ने 2 व हेजलवुड ने 1 विकेट लिया।

Similar Posts