28 से दो शिफ्ट में चलेगा रेलवे अस्पताल का आउटडोर
हेल्थ यूनिटें भी दो पारी में होगी संचालित
जोधपुर,28 से दो शिफ्ट में चलेगा रेलवे अस्पताल का आउटडोर।
रेलवे अस्पताल और उससे जुड़ी सभी हेल्थ यूनिटों की ओपीडी सेवाओं के समय में 28 नवंबर से परिवर्तन किया जा रहा है। जोधपुर मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन ने बताया कि रेलवे अस्पताल और मंडल की हेल्थ यूनिटों का आउटडोर 28 नवंबर से दो पारी में खुलेगा। उन्होंने बताया कि शीतकालीन अवधि में मंगलवार से ओपीडी सेवाएं सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तथा दोपहर दो से अपराह्न 4 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
इसे भी पढ़िए- चुनावी ड्युटी में कार्मिक की मौत पर मुआवजा न देने पर हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस
उन्होंने बताया कि इस अवधि में उपलब्ध औषधियों का वितरण सुबह 9 से दोपहर डेढ़ बजे तथा दोपहर ढाई से अपराह्न 4 बजे तक होगा। लोकल परचेज की दवाइयां सुबह 10 से 11 व सायं साढ़े पांच से 6 बजे तक प्राप्त की जा सकेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews