रेलवे अस्पताल का आउटडोर समय बदला
जोधपुर,रेलवे अस्पताल का आउटडोर समय बदला। ग्रीष्म ऋतु के कारण रेलवे अस्पताल व संबद्ध हेल्थ यूनिटों के आउटडोर समय में परिवर्तन किया गया है। मंडल रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन ने बताया कि गर्मी को देखते हुए रेलकर्मियों,उनके आश्रितों व पेंशनर्स के लिए रेलवे अस्पताल व संबद्ध हेल्थ यूनिटों का आउटडोर समय कार्य दिवसों में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे दोपहर 2 से 3 बजे तक किया गया है।
यह भी पढ़ें – विवाद के चलते दलित युवक को बंधक बनाकर पीटा,बाल काटे
इसी तरह आउटडोर दवा विरतण काउंटर सुबह 8.30 से दोपहर 1.30 बजे तथा 2.30 से 3.30 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार लोकल परचेज दवा वितरण काउंटर सुबह 10 से 11 व सायं 5.30 से 6 बजे तक खुलेंगे जबकि अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं पूर्ववत प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews