डीएसटी पूर्व पुलिस ने पकड़ी दो अवैध पिस्टल और मैंगजीन, युवक गिरफ्तार
जोधपुर, कमिश्ररेट जिला पूर्व की स्पेशल टीम और सदर कोतवाली पुलिस ने लखारा बाजार में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से दो पिस्टल एवं एक मैंगजीन बरामद की है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर अग्रिम पूछताछ की जा रही है। सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीशचंद सोलंकी ने बताया कि डीएसटी पूर्व के प्रभारी एसआई दिनेश डांगी को मुखबिरी सूचना मिली कि लखारा बाजार कुम्हारों की गली में रहने वाला फिरोज उर्फ भांजा पुत्र मोहम्मद रमजान अपने पास में अवैध हथियार रखता है।
पुलिस की टीम का गठन करते हुए डीएसटी एवं कोतवाली पुलिस ने उसे लखारा बाजार में पकड़ तलाशी ली। तब उसके पास से दो पिस्टल एवं एक मैंगजीन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर अवैध हथियार के बारे में पूछताछ चल रही है। गौरतलब है कि मंगलवार को ही महामंदिर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए 6 पिस्टल और 44 जिंदा कारतूस एवं मैगजीन बरामद की थी। जबकि भगत की कोठी पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया था और भारी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews