रेलवे बैंकिंग सोसाईटी ने मेधावी प्रतिभाओं को किया सम्मानित

पारितोषिक राशि, सिल्वर मेडल, प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

जोधपुर, रेलवे एम्पलॉईज को-ऑपरेटिव बैंकिंग सोसाईटी लिमिटेड, जोधपुर का पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन रेलवे इन्स्टीट्यूट में किया गया। समारोह में बतौर विशिष्ठ अतिथि मुकेश माथुर-महामंत्री एनडब्ल्यूआरईयू, मुख्य अतिथि गीतिका पाण्डेय, मण्डल रेल प्रबन्धक, उप रेलवे, जोधपुर, रघुवीर सिंह चारण वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, महेन्द्र व्यास मण्डल अध्यक्ष, एनडब्ल्यूआरईयू, बजरंग सिंह राठौड़ अध्यक्ष, अशोक सिंह उपाध्यक्ष, संचालक मण्डल सदस्य, डेलीगेट, अंशधारी सहित रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

समारोह में आए अतिथियों एवं बैंक अधिकारियों द्वारा सरस्वती वन्दना करते हुए दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैंकिंग सोसाईटी ने रेलकर्मचारियों, अंशधारी, बैंकिंग कर्मचारियों के मेघावी छात्र-छात्राओं,आश्रितों को पारितोषिक स्वरूप राशि, सर्टिफिकेट के साथ शुद्ध चांदी का मेडल प्रदान किये गए।

इस बैंक की स्थापना 17 नवम्बर 1919 को हुई थी उसके बाद से विभिन्न उतार चढ़ावों को पार करते हुए इस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से वर्ष 2002 में बैंकिंग कार्य का लाईसेंस मिला। आज इस बैंक ने ग्राहकों की सेवा करते हुए अपने कार्यक्षेत्र में 101 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। सभी के सहयोग से आज यह बैंक एक राष्ट्रीयकृत बैंक की तरह काम कर रही है। इस बैंक का एटीएम अन्य बैंकों से जोड़ दिया गया है। अन्य बैंकों की प्रतिस्पर्धा में सभी सुविधाएं लागू की जा चुकी है। अंशधारियों के लिए बैंक द्वारा हाऊसिंग लोन, एज्यूकेशन लोन, वहिकल लोन, इन्श्योरेन्स का व्यापार जैसी सुविधां प्रदान की जा रही हैं। सामान्य एवं आपातकालीन ऋण की सीमा में बढ़ोत्तरी की गयी है। इस प्रकार बैंक की विश्वसनीयता शतप्रतिशत है। समारोह में नावेरेएयू के महामंत्री मुकेश माथुर ने मण्डल रेल प्रबन्धक का आभार व्यक्त करते हुए उनके कार्यां की सराहना की तथा हर समय मजदूरों के साथ खड़ा रहने वाली अधिकारी बताया और उनके कार्यकाल में जोधपुर मण्डल अत्यधिक उन्नति करेगा और कर्मचारियों की समस्याओं का भी सकारात्मक निदान किया जायेगा। आज के छात्रों की अपने युग के छात्रों से तुलना करते हुए उनके तकनीकी ज्ञान की प्रशंसा की और उन्हे अधिक प्रेरणा लेने हेतु प्रोत्साहित किया। समारोह में मण्डल रेल प्रबन्धक, उपरे जोधपुर गीतिका पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए देश तथा रेल का उज्जवल भविष्य बताते हुए बैंक द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की। मण्डल रेल प्रबन्धक व महामंत्री कॉ. मुकेश माथुर ने विद्यार्थियों को चांदी का मेडल तथा प्रमाण पत्र एवं नकद राशि देकर पुरुस्कृत किया। इसी प्रकार मु.चि.अधी. पेरूमल, वरि.मं.कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण, जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा, मनोज कुमार परिहार, बजरंग सिंह राठौड़, जसबीर सिंह चौधरी, अशोक सिंह मेडतिया, रामनिवास चौधरी, ज्योति प्रकाश माथुर, मनोज शर्मा, मूलाराम चौधरी ने मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। बैंक के चेयरमैन बजरंग सिंह राठौड़ ने की समारोह के सफल आयोजन हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बैंक के कर्मचारियों व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए बधाईयां दी। प्रारम्भ में अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया। संचालन कमल भटनागर ने किया।

Similar Posts