ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवाएं रद्द व परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
जोधपुर,ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित। जयपुर मण्डल पर जयपुर-सवाई माधोपुर रेलखंड के सिरस एवं बनस्थली निवाई स्टेशनों के मध्य ब्रिज सख्या 41-ए पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु रविवार 12 जनवरी को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस कार्य के कारण ये ट्रेनें प्रभावित रहेगी।
इसे भी पढ़ें – रेलवे मजिस्ट्रेट ने कोर्ट कैंप में किया 467 प्रकरणों का निस्तारण
प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द ट्रेन
1-गाडी संख्या 14801 जोधपुर- इन्दौर जं.ट्रेन 11जनवरी को रद्द रहेगी।
2-गाडी संख्या 12465, इन्दौर जं.-जोधपुर ट्रेन 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
3-गाडी संख्या 12466,जोधपुर- इन्दौर जं.ट्रेन 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
4-गाडी संख्या 14802,इन्दौर जं.-जोधपुर ट्रेन 13 जनवरी को रद्द रहेगी।
5-गाडी संख्या 14813,जोधपुर- भोेपाल ट्रेन 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
6-गाडी संख्या 14814,भोेपाल- जोधपुर ट्रेन 13 जनवरी को रद्द रहेगी।
प्रारम्भिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
1-गाडी संख्या 20846,बीकानेर- बिलासपुर ट्रेन जो 12 जनवरी को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग जयपुर-बांदीकुई- भरतपुर-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी। मार्ग में यह ट्रेन भरतपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी।