चिकित्सा शिविर में सैकड़ों रोगी लाभान्वि

जोधपुर,चिकित्सा शिविर में सैकड़ों रोगी लाभान्वित। रामऋषि स्मृति में ट्रस्ट द्वारा संचालित दो दिवसीय 38 वां निःशुल्क बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर राम ऋषि आश्रम गड्डी में सम्पन्न हुआ। जिसमें 200 से अधिक लोगों की जांच कर उपचार किया गया।

इसे भी पढ़ें – ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित

ट्रस्ट के सचिव गोपालकृष्ण बोहरा ने बताया कि बुधवार को प्रातः11 से 1:30 बजे तक बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डॉ ज्ञानेश्वर कल्ला (चर्मरोग विशेषज्ञ) डॉ संजीव सांघवी (हृदय रोग विशेषज्ञ),डॉ जीएन पुरोहित (नाक कान-गला)डॉ शरद थानवी(न्यूरो सर्जन)डॉ इन्दू थानवी (फिजिशियन)डॉ एसपी व्यास (फिजिशियन)डॉ.वीडी जोशी (दंत रोग विशेषज्ञ) डॉ.कीरिट के.व्यास (मधुमेह और हारमोन्स) डॉ गोपाल थानवी (ईएनटी),डॉ.सीएस.कल्ला (ईएनटी) डॉ.शैलेष थानवी (न्यूरो सर्जन)डॉ.शशी व्यास(स्त्रीरोग विशेषज्ञ) डॉ.राजेश पुरोहित (एक्यूपंचर,अस्थमा)डॉ आनन्द कुमारी जोशी (जनरल)डॉ.पंकज जोशी(एक्यूप्रेशर)डॉ मोनिका व्यास (फिजियोथैरेपिस्ट)तथा उमेश थानवी (पंचकर्म चिकित्सा) की सेवाएं दी। आरंभ में सभी चिकित्सकों,ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने रामाऋषि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की।