rail-traffic-affected-due-to-engineering-work

इंजीनियरिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

रेल सेवाएं रहेंगी रद्द

जोधपुर,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागरपुर मण्डल के कन्हान स्टेशन पर नई साईडिंग लाईन डालने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य से रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, जितेंद्र मीणा ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण से ये रेल सेवाऐं प्रभावित रहेगी।

प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रेल गाड़ी

1.गाडी संख्या 20813, पुरी-जोधपुर रेल गाड़ी 10 अगस्त को रद्द रहेगी।

2.गाडी संख्या 20814, जोधपुर-पुरी रेल गाड़ी 13 अगस्त को रद्द रहेगी।

3.गाडी संख्या 20845, बिलासपुर- बीकानेर रेल गाड़ी 6 व 11 अगस्त को रद्द रहेगी।

4.गाडी संख्या 20846, बीकानेर- बिलासपुर रेल गाड़ी 9 व 14 अगस्त को रद्द रहेगी।

5.गाडी संख्या 20843, बिलासपुर- भगत की कोठी रेलसेवा 8 व 9 अगस्त को रद्द रहेगी।

6. गाडी संख्या 20844,भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा 11 व 13 अगस्त को रद्द रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews