जन कल्याणकारी योजनाएं व सुजस प्रकाशन अब एक क्लिक पर

-जोधपुर जनसंपर्क कार्यालय की सार्थक पहल
-सुजस मोबाइल एप के प्रति जागरुकता संचार अभियान

जोधपुर,राज्य सरकार की फ्लैगशिप सहित जन कल्याणकारी योजनाओं और सुजस मोबाइल ऐप के प्रति जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सोमवार को शौर्य एकेडमी में निदेशक कैप्टन अतुल कुलश्रेष्ठ के सान्निध्य में संचार कार्यशाला हुई। इसमें छात्रों ने उत्साह से हिस्सा लेते हुए जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें-चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात…

योजनाओं का विस्तार से दिया परिचय:-
कार्यशाला में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आकांक्षा पालावत ने 16 विभागों की 33 फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में छात्रों को बताया। इनमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,निःशुल्क जांच एवं दवा योजना,शुद्ध के लिए युद्ध सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

इसे भी पढ़िए-पूर्णांकी नाट्य लेखन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जोधपुर के सहायक जनसंपर्क अधिकारी अभय सिंह एवं अजीत सिंह ने सुजस मोबाइल ऐप के बारे में बताया तथा विद्यार्थियों से यह ऐप डाउनलोड भी करवाया। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह मोबाइल एप बेहद लाभदायक रहेगा। इस दौरान सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों,उपलब्धियों,गतिविधियों आदि से संबंधित विभिन्न प्रकाशनों की जानकारी भी दी गई।

यह भी देखें-लोडिंग टैक्सी और स्कार्पियो भिड़ी, स्कॉर्पियो से 219 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद

सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जोधपुर के सूचना सहायक विनोद प्रजापति ने कार्यशाला में सोशल मीडिया के माध्यम से किए जा रहे प्रचार-प्रसार कार्य की जानकारी दी।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews