विश्व विशेष योग्यजन दिवस पर जन जागरुकता रैली
गांधी बाधिर डीएड कॉलेज एवं गांधी माध्यमिक विद्यालय का संयुक्त आयोजन
जोधपुर,विश्व विशेष योग्यजन दिवस पर शनिवार को जोधपुर कल्याण समिति द्वारा संचालित गांधी बाधिर डीएड कॉलेज एवं गांधी बाधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जन-जागरुकता रैली आयोजित की गई।इसके माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के विशेष योग्यजनों के भविष्य को संवार कर आगे लाने और उन्हें हरसंभव प्रदान करने का संदेश मुखरित किया गया।
ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूल अध्यापक ने चौथी कक्षा की बच्ची को पीटा
इस अवसर पर समिति के संरक्षक किशनलाल गर्ग,महासचिव विक्रम आहूजा,सचिव दिनेश गौड़ एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विष्णु दत्त दवे सहित विद्यालय एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews