विश्व हृदयरोग दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

  • मथुरादास माथुर अस्पताल के हृदयरोग विभाग का आयोजन
  • डॉ रोहित माथुर ने हृदय रोग से बचने के लिए उच्च रक्त चाप और डायबिटीज की रोकथाम व उचित इलाज का महत्त्व बताया

जोधपुर,विश्व हृदयरोग दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित। विश्व हृदयरोग दिवस पर शुक्रवार को मथुरादास माथुर अस्पताल के हृदय रोग विभाग में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में में मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित, हृदय रोग के विभागाध्यक्ष डॉ रोहित माथुर,डॉ अनिल बारूपाल,हृदय शल्य चिकित्सा के विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष बलारा,डॉ अभिनव सिंह,डॉ देवा राम, हृदय रोग फ़िज़ियोथेरपिस्ट डॉ स्मीता, डॉ दिनेश चौहान,डॉ मोहित कक्कड़ व अन्य चिकित्सक और नर्सिंग अधिकारी तथा सामान्य जन सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़िए- डॉक्टर्स की मुश्किलें बढ़ने के आसार, अस्पतालों से हुई थी पर्चियां लोड

इस अवसर पर डॉ रोहित माथुर ने हृदय रोग से बचने के लिए उच्च रक्त चाप और डायबिटीज की रोकथाम व उचित इलाज का महत्त्व बताया। डॉ सुभाष बलारा ने हृदय की विभिन्न बीमारियों के शल्य चिकित्सा तथा मिनिमल इनवेसिव कार्डियकसर्जरी(एमआईसीएस) के बारे में बताया। डॉ अनिल बारूपाल ने उचित एक्सरसाइज, नियमित चिकित्सकीय जाँच और दवाइयों के नियमित उपयोग पर प्रकाश डाला। डॉ अभिनव सिंह ने हृदय के वाल्व की बीमारियों,डॉ देवा राम ने हार्ट सर्जरी के बाद की देखभाल और डॉ स्मिता ने हृदय रोगियों को नियमित व्यायाम की ज़रूरत पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद आम जनता ने अपने सवाल और शंकाओं को प्रस्तुत किया जिनका निराकरण हृदय रोग विशेषज्ञों ने किया। अंत में अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने बढ़ते हुए हृदय रोग के लिये प्रिवेंटिव कदम उठाने की ज़रूरत पर ज़ोर डालते हुए जीवन शेली में आवश्यक बदलाव करने की राय दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews