प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को किया सम्बोधित

  • मन की बात’ कार्यक्रम का 129 वां संस्करण
  • संसदीय कार्य मंत्री एवं मुख्य सचेतक ने शिकारपुरा आश्रम में ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 129 वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल एवं राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग एवं शिकारपुरा आश्रम के गादीपति संत दयाराम ने भी राजाराम आश्रम शिकारपुरा (जोधपुर) में आमजन के साथ प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुना।

भारत स्काउट एंड गाइड की पांचवीं स्टेट रैली संपन्न

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधन में कहा आज दुनिया भारत को बहुत आशा के साथ देख रही है। भारत से उम्मीद की सबसे बड़ी वजह है, हमारी युवा शक्ति। उन्होंने कहा विज्ञान के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियां, नए-नए इनोवेशन, टेक्नोलॉजी का विस्तार इनसे दुनियाभर के देश बहुत प्रभावित हैं।

मेहंदी से किया हथेलियों पर भारतीय सेना के अदम्य शौर्य का चित्रण

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज देश के भीतर युवाओं को प्रतिभा दिखाने के नए-नए अवसर मिल रहे हैं। ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म्स विकसित हो रहे हैं,जहां युवा अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार टैलेंट दिखा सकते हैं। उन्होंने कहा ऐसा ही एक प्लेट फॉर्म है-‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन’ एक और ऐसा माध्यम जहां आइडियाज एक्शन में बदलते हैं।

भारत गौरव गाथा की प्रस्तुति ने दर्शकों में जगाया देशभक्ति का जज़्बा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज सरकार ‘पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना’ के तहत हर लाभार्थी परिवार को सोलर पैनल लगाने के लिए करीब-करीब 75 से 80 हजार रुपए दे रही है। उन्होंने कहा साल 2026 संकल्प सिद्धि की यात्रा में एक अहम पड़ाव साबित हो, आपका और आपके परिवार का जीवन खुशहाल हो।

राजेश्वर भगवान मंदिर में की विधिवत पूजा अर्चना
संसदीय कार्य मंत्री और मुख्य सचेतक ने शिकारपुरा आश्रम राजेश्वर भगवान मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की। उन्होंने प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की।

ये थे उपस्थित
इस दौरान छोटू सिंह राठौड़, हेमाराम जरमल,धर्माराम प्रजापत, दिनेशसिंह राजपुरोहित सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।