शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वैक्सीनेशन सेंटर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जोधपुर, कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आगामी दिनों में वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया जाएगा। प्रथम चरण में कोविड-19 के फ्रंट लाईन वर्कर्स के रूप में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का वैक्सीनेशन होगा। इसकी तैयारियों एवं वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को जांचने के लिए शनिवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेजीडेंसी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाड़ में वैक्सीनेशन ड्राय रन का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेजीडेंसी पहुंचकर ड्राय रन का निरीक्षण किया एवं

वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किये जा रहे हैं। इसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया का मॉक ड्रिल किया गया है। ड्राय रन के दौरान वैक्सीन के कोल्ड स्टोरेज से निकलकर वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचने, टीकाकरण स्थल पर क्राउड मैनेजमेंट, सोशियल डिस्टेसिंग की व्यवस्था, मास्क का प्रयोग, सेनिटाइजेशन से लेकर टीकाकरण का लाइव टेस्ट किया गया। जिला कलेक्टर ने कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर में स्थापित तीनों कक्षों वेटिंग कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष एवं ऑब्जरवेशन कक्षों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने बताया कि ड्राय रन अभियान के तहत रेजीडेंसी एवं बनाड़ स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर 25 -25 लोगों का चयन कर वैक्सीनेशन का रिहर्सल आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन वैक्सीनेशन के प्रथम चरण की तैयारियां पूर्ण कर चुका है। अगले चरण के वैक्सीनेशन के लिए भी पूरी सजगता व सर्तकता के साथ तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया लगभग 28 हजार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का डेटा बेस तैयार किया जा चुका है। योजना प्रभारी सीएमएचओ डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए सेंटर के प्रवेश द्वार पर चयनित लोगों के मोबाइल पर आए मैसेज की जांच कर गार्ड द्वारा सूचीबद्ध तरीके से उन्हें प्रतीक्षा कक्ष में बिठाया गया। इसके क्रमबद्ध तरीके से उन्हें टीकाकरण कक्ष में कोविड पोर्टल पर डाटा अपलोड कर टीका लगाया गया। टीकारण के बाद उन्हें निगरानी कक्ष में आधा घंटे तक निगरानी में रखकर घर भेजा गया। ड्राय रन के तहत जोधपुर से पहले लाभार्थी के रूप में सतीश राजपुरोहित को कोविड वैक्सीनेशन ड्राय रन में टीका लगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर ने सहायक जिला कलक्टर अपूर्वा परवाल को रेजीडेंसी सेन्टर के लिए तथा जोधपुर शहर तहसीलदार रमेश कुमार माली को बनाड़ सेन्टर के लिए प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया है। मोक ड्रिल अभियान में जिला प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे, डॉ. नृसिंह माथुर, डॉ कीर्ति पटेल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।