पुलिसकर्मी पर अवैध वसूली का आरोप
लोगों का विरोध होने पर गाड़ी लेकर चला गया
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। पुलिसकर्मी पर अवैध वसूली का आरोप।
कमिश्ररेट में अवैध रूप से बजरी का खनन करने वालों को पकडऩे के बजाए पुलिस खुद अवैध वसूली करने लगी है,ऐसे आरोप अब लोग लगाने लगे हैं।
आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पुलिस कर्मी एक्सीडेंट का बहाना बनाकर वसूली के इरादे से पहुंचा।
यह भी पढ़ें – नामी कंपनी के नकली उत्पाद बेचने पर चार दुकानदार गिरफ्तार,कॉपी राइट में केस दर्ज
मगर लोगों का विरोध ज्यादा होने पर वह वहां से गाड़ी लेकर चला गया। इसमें सबसे बड़ी बात यह थी कि पुलिस की गाड़ी में चालक के अलावा कोई अन्य स्टाफ भी नहीं था। ऐसे में पुलिस कर्मी शक के घेरे में आ गया।
दरअसल पुलिस जिला पश्चिम में बजरी माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए जगह जगह नाकाबंदी कर रखी है। मगर शुक्रवार को एक पुलिस कर्मी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों का आरोप था कि पुलिस कर्मी अवैध रूप से वसूली करना चाहता है और वह यहां पर आया है। जबकि पुलिस जीप के साथ केवल चालक ही था और उसका कहना था कि एक व्यक्ति ने पीछे किसी का एक्सीडेंट कर दिया है।
लोगों ने जब उसका ज्यादा विरोध किया तो वह जीप लेकर चला गया। वायरलैस सेट पर झूठे ही गाड़ी को बुलाने के लिए धमकाने लगा था। वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।