hearing-on-the-application-for-polygraph-test-will-be-held-today

पुलिस ने फिर शुरू की जांच पड़ताल,मकान दुकान पर पहुंची

अनिता चौधरी हत्याकांड

जोधपुर,पुलिस ने फिर शुरू की जांच पड़ताल,मकान दुकान पर पहुंची। शहर में ब्यूटिशियन अनिता चौधरी हत्याकांड में सीबीआई जांच अब तक शुरू नहीं हो पाई है। हत्याकांड में पकड़े गए मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के अलावा कोई इसमें अब तक गिरफ्तार नहीं हो पाया है।

इसे भी पढ़िए – बोलेरो चालक ने ली बाइक सवार की जान

अनिता चौधरी के पति और पुत्र के साथ समाज के लोगों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग रखी थी। जो राज्य सरकार ने स्वीकार कर ली थी,मगर अब तक वह जांच शुरू नहीं हो पाई। अनिता चौधरी के पति और पुत्र ने अभी दो दिन पहले फिर से नागौर सांसद एवं आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनिवाल से मुलाकात की थी।

पुलिस अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई नहीं होने को लेकर भी अपनी बात रखी थी। पुलिस ने हत्याकांड में फिर से पड़ताल आरंभ करते हुए रात को अनिता चौधरी के घर और ब्यूटी पार्लर पर पहुंच कर पड़ताल की। पुलिस के साथ परिजन भी थे। जांच अधिकारी एडीसीपी सुनील के.पंवार के साथ सरदारपुरा पुलिस भी थी।

उल्लेखनीय है कि गत अक्टूबर में हुई अनिता चौधरी हत्याकांड के बाद कई दिनों तक चले धरना प्रदर्शन और बाद में हुए सरकार और परिजनों के बीच समझौते के बाद हालांकि सीबीआई जांच की मांग तो अभी लंबित है लेकिन पुलिस ने पुन: जांच करनी शुरू की।