चेक चुराकर कर हेरफेर करने वाला आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

जोधपुर,शहर के भीतरी क्षेत्र घोड़ों का चौक में गत मंगलवार की दोपहर में
एक ज्वैलर की दुकान पर खरीददारी करने आए दो युवक दुकानदार से ठगी कर 5.31 लाख की सोने की दो चेन
ले उड़े थे। पुलिस ने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए शातिर ठगों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए दो अभियुक्तों की रिमाण्ड अवधि मंगलवार को खत्म होने पर फिर कोर्ट में पेश किया। इधर पुलिस ने गुजरात के वापी शहर से उस आरोपी को पकड़ा है जिसने चेक चुराकर मास्टर माइंड इंद्र सिंह को दिया था। पुलिस टीम आरोपी नागौर जिले के डीडवाना निवासी पवन शर्मा को अब गिरफ्तार कर जोधपुर लाई है।

सदर बाजार थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि इसका मास्टर माइंड इंदरसिंह है जिसने ही यह पूरी रणनीति बनाई थी। इसके खिलाफ नागौर के कोतवाली थाना में पॉक्सो का भी केस हो रखा है। नागौर जिले के रेलवे स्टेशन के पीछे गुर्जरों का मोल्ला नागौर निवासी पवन उर्फ बबलू गुर्जर और संजय कॉलोनी गुर्जरों का मोहल्ला नागौर निवासी इंद्ररसिंह उर्फ हैप्पी पुत्र जालम सिंह मेड़तिया को पकडा गया था।

यह है मामला

घोडों का चौक में सुदर्शन ज्वैलर्स है। इसका मालिक ओमप्रकाश सोनी गत मंगलवार को दिन में दुकान पर था। तब दोपहर में दो बजे के आस पास दो युवक सोने के आइटम देखने पहुंचे। बाद में यह चले गए। फिर चार बजे के आस पास वापिस आए। यहां पर दुकानदार से सोने की दो चेन पसंद किया और जिसका अमाउंट 5 लाख 31 हजार 576 रूपए के करीबन था। जिस पर पेमेंट देेने की बात हुई। इस पर युवकों ने चेक के मार्फत रूपए देने को कहा। तब दुकानदार ने कहा कि चेक क्लीयर होने पर ही माल दिया जा सकता है। युवकों ने दुकानदार को
यश बैंक गुजरात का चेक दिया था। हाथोंहाथ चेक क्लिरिंग की बात को लेकर युवकों ने गुजरात में किसी से बात करवाई और रूपए दुकानदार के
एकाउंट में डालने को कहा। दुकानदार के खाते में रूपए पहुंचने की बात पर युवक चेनें लेकर चले गए।

कुछ क्षण बाद ही फिर से गुजरात से दुकानदार के पास में फोन आया कि आपने किसी चीज के लिए पेमेंट करने को कहा, हमारी फर्म ने कोई सामान नहीं खरीदा है। गुजरात के व्यक्ति ने दुकानदार ओमप्रकाश से कहा कि हमारे यहां भी ऐसी ठगी हो चुकी है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews