पुलिस कमिश्नर ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

-परिंडे लगाओ परिंदे बचाओ अभियान

-सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी की टीम ने शांतिप्रिय नगर पार्क में भी लगाए परिंडे

जोधपुर,शहर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी द्वारा शुरू किए गए ‘परिंडे लगाओ परिंदे बचाओ’ अभियान के तहत शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और जोधपुर के पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने भी स्पत्निक इस अभियान का हिस्सा बनते हुए सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की टीम के साथ अपने निवास परिसर पर परिंडे लगाए और उनकी सार संभाल का भी संकल्प लिया। इसके अलावा जोधपुर के शांतिप्रिय नगर पार्क में भी परिंडे लगाए गए।

यह भी पढ़ें- शुक्रवार को 142 शिविरों में 26 हजार 897 परिवार लाभान्वित

सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया कि, भीषण गर्मी के मद्देनजर हर वर्ष की तरह इस साल भी सत्यमेव जयते टीम ने जोधपुर के विभिन्न पार्कों एवं उन स्थलों पर जहां पर पक्षियों को दाना और पानी देने की व्यवस्था किए जाने के साथ नियमित रूप से परिंदों को दाना पानी दे सके,ऐसे स्थानों पर परिंडे लगाने का अभियान शुरू किया गया है। उसी के तहत जोधपुर के पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ के निवास के अलावा जोधपुर के शांति प्रिय नगर पार्क में बड़ी संख्या में परिंडे लगाए गए।

इसे भी पढ़िए- होजरी की दुकान में ग्राहक बनकर आया युवक,रुपयों से भरा बैग ले उड़ा

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी के इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि पक्षियों के लिए प्रत्येक वर्ष इस तरह का अभियान चलाकर दाने पानी की व्यवस्था करना केवल पुण्य ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी को दिए जाने वाले संस्कारों का एक हिस्सा भी है। निश्चित रूप से सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से और भी सामाजिक संगठन व समाज सेवी प्रेरणा लेंगे और पक्षियों के लिए आगे आएंगे। इससे पूर्व सत्यमेव जयते सिटी सोसायटी की एडवाइजरी बोर्ड निदेशक प्रवीण मेढ़ के नेतृत्व में देव नगर के पास स्थित शांतिप्रिय नगर पार्क में परिंडे लगाए गए। इस दौरान टीम सत्यमेव जयते परिवार के प्रवीण मैढ़,अहमद सईद, अश्विनी दास,मधु भंडारी,जयश्री सोनी,दमयंती जांगिड़, अभिषेक चौहान,हेम सिंह गौड़, प्रियंका नरुका,अजीत सिंह राठौड़, अनुपमा सांखला,शुभम गुर्जर,रामेश्वर जांगिड़,शांति चंद भंडारी लालचंद मूंदड़ा,प्रियंका मेढ़,हर्षिल मेढ़ व जेनिल शर्मा ने भी परिंडे लगाए।

दूरदृष्टिन्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews