three-youths-died-in-road-accidents

सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत

जोधपुर,शहर के कमिश्ररेट क्षेत्र में हुई सडक़ दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। शवों को कार्रवाई के बाद उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। बनाड़ पुलिस ने बताया कि सालवांकलां निवासी 25 साल का महेंद्र पुत्र धर्माराम जाट गुरुवार की रात को अपनी बाइक से थबूकड़ा मार्ग पर निकल रहा था। तब किसी स्कार्पियो के चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे मेें गंभीर रूप से घायल महेंद्र को रात में अस्पताल लाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। इस बारे में पुलिस की तरफ से कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान की टीम गाजियाबाद रवाना

इसी तरह बनाड़ पुलिस के अनुसार कायमखानी मोहल्ला मदेरणा कॉलोनी निवासी असहाब पुत्र समसुद्दीन ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई मेहताब आलम अपनी गाड़ी लेकर दइकड़ा रोड से निकल रहा था। तब सामने अचानक से कोई पशु आ गया। जिससे वह उससे टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। बनाड़ पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। इधर उदयमंदिर थाने में पांच बत्ती सांसी कॉलोनी की रहने वाली बानो पत्नी भीखाराम सांसी ने रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र विजय गुरुवार की शाम चार बजे अपनी स्कूटी लेकर घर से निकला था। वह पावटा जा रहा था। तब बच्चन निवास होटल के सामने किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गाड़ी से उछल कर गिरा और डिवाइडर से टकरा गया। गंभीर चोट लगने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। अज्ञात वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews