एक जेसीबी,दो डम्पर व एक ट्रेक्टर ट्रोली सहित चार गिरफ्तार
अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
जोधपुर,एक जेसीबी,दो डम्पर व एक ट्रेक्टर ट्रोली सहित चार गिरफ्तार।जिले की ग्रामीण पुलिस ने अवैध बजरी खनन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी,दो डम्पर व एक ट्रेक्टर ट्रोली सहित चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब,अवैध हथियार,नगदी, अवैध बजरी खनन माफियाओं केे विरूद्ध कार्यवाही करने के जोधपुर ग्रामीण के समस्त थानाधिकारियों को निर्देष प्रदान किये गए,जिस पर पुलिस थाना कापरड़ा टीम ने अवैध बजरी खनन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी,दो डम्पर व एक ट्रेक्टर ट्रोली सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें – रक्त कैंसर पर दो दिवसीय संगोष्ठी सम्पन्न
कार्यवाही पुलिस
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश पर भोपालसिंह लाखावत व गोमाराम वृताधिकारी वृत बिलाडा के सुपरविजन मे सुरेन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा द्वारा बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गांव बिनावास से अवैध बजरी खनन करते हुए एक एक्सकेवेटर जेसीबी,दो डम्पर व एक ट्रेक्टर ट्रोली जब्त कर अभियुक्त 1 रामनिवास पुत्र भुण्डाराम जाट निवासी बिनावास, 2 भागीरथ पुत्र सुखाराम जाट निवासी बिनावास, 3 ओमप्रकाश पुत्र लालाराम जाट निवासी बिनावास, 4 प्रेमसिंह पुत्र शिवसिंह राजपुत निवासी बिनावास को गिरफ्तार किया गया। आगे का अनुसंधान किया जारी है।
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले सुरेन्द्र कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा, रामचन्द्र हैड कानि,कानि जयराम, कानि रामजीलाल,चालक पूनम सिंह को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews