ग्लोबल ऑनलाइन इंग्लिश पोएट्री फेस्ट में कवियों ने खूब जमाया रंग

जोधपुर, अंतरराष्ट्रीय संस्था इंग्लिश पोएट्री क्लब की मेज़बानी में आयोजित ग्लोबल ऑनलाइन इंग्लिश पोएट्री फेस्ट में अंग्रेजी कवियों ने ख़ूबसूरत कविताएं पेश की। अंग्रेजी साहित्य की यह संस्था अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक एलीट पोइट्री क्लब से संबद्ध है। यहाँ शनिवार, 4 दिसंबर को आयोजित ग्लोबल ऑनलाइन इंग्लिश पोइट्री फेस्ट में कई देशों के कवियों ने रोमांटिक, आधुनिक, उत्तर आधुनिक और समकालीन जैसी विभिन्न शैलियों में सुंदर कविताएं प्रस्तुत कीं। प्रसिद्ध और उभरते हुए कवियों ने अपनी कविताओं को साहित्य प्रेमी लोगों के सामने प्रस्तुत किया। अग्रणी वैंकूवर अंग्रेजी कवयित्री परमिंदर कौर ने यादगार अंग्रेजी कविता उत्सव की अध्यक्षता की।

प्रसिद्ध कवयित्री मधुलिका (दुबई) पत्रकार व शाइर एम आई ज़ाहिर (जोधपुर) ने खुबसूरत कविताएं सुनाई। उनके अलावा, कवयित्री शुचि भवि (भिलाई‌) और कवि मुश्ताक बर्क़ (श्रीनगर) ने बेहतरीन कविताओं का पाठ कर मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध कवयित्री यास्मीन मंजूर (श्रीनगर), मरहबा अब्बास (लखनऊ) और उभरते कवि शहजाद सुल्तान (बड़ौदा) ने अद्भुत कविताओं के साथ एक बहुत ही यादगार शाम सजाई। प्रतिनिधि कवयित्री आमना जपानवाला (कुवैत) ने स्वागत भाषण दिया। प्रख्यात शाइर व संस्था के संस्थापक डॉ. अफ़रोज़ आलम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस खूबसूरत कार्यक्रम की एंकरिंग शायरा यास्मीन मंज़ूर ने की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews