मेयो टीम के खिलाड़ी बशीर अली ने 8 गोल कर मैच जीता

मेयो टीम के खिलाड़ी बशीर अली ने 8 गोल कर मैच जीता

22वें पोलो सत्र का आगाज

जोधपुर, शहर में सोमवार से 22वें पोलो सीजन का आगाज हो गया। पोलो का यह आयोजन हर बार की तरह इस बार भी महाराजा गजसिंह स्पोर्टर्स फाउंडेशन पोलो मैदान पाबूपुरा में हुआ। देश विदेश की टीमें इस पोलो सत्र में भाग लेने पहुंची हैं। 22वें जोधपुर पोलो सीजन का आगाज आज महाराजा गजसिंह स्पोर्टस फाउंडेशन पोलो मैदान में हुआ। पहले दिन उम्मेद भवन पैलेस कप एरिना पोलो मैच हुआ,इस मैच में मेयो व फोर्ट टीम ने हिस्सा लिया। मेयो टीम के खिलाड़ी बशीरअली ने कुल आठ गोल कर मैच जीता।

मेयो टीम के खिलाड़ी बशीर अली ने 8 गोल कर मैच जीता

ओपनिंग सेरेमनी कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि उम्मेद भवन पैलेस के जनरल मेनेजर मनु शर्मा थे। एरिना पोलो में दोनों टीम के तीन-तीन खिलाड़ी थे। हैदराबाद के खिलाड़ी सैय्यद बशीर अली ने तीनो राउंड में कुल 8 गोल किए। मैयो कॉलेज अजमेर के खिलाड़ी किर्ती देव वर्मन सिंह ने अच्छी प्रस्तुती दी। मेयो टीम से किर्ती देव वर्मन, क्रांति और बशीर अली थे। फोर्ट टीम से महेन्द्र, कौशिक कुमार, मेजर जनरल एएस सांदू थे।

ये होंगे मुख्य मैच

इसमें प्रमुख टूर्नामेंट में अरिना पोलो, महाराज ऑफ जोधपुर कप, राजपूताना व सेन्ट्रल इंडिया कप व महाराज ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप का आयोजन होगा। जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेरियन के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि इस सीजन में 4 प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे इसमें रविवार 12 दिसम्बर को मेजर ठाकुर सरदारसिंह जसोल मेमोरियल कप, 26 दिसम्बर को भंवर बाइजीलाल वारा राजे पोलो कप, 29 दिसम्बर को आर्मी कमाण्डरर्स कप व इंडियन एयरफोर्स लोंगेवाला पेालो कप का आयोजन होगा।

मेयो टीम के खिलाड़ी बशीर अली ने 8 गोल कर मैच जीता

देश विदेश के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा:

सिमरनसिंह शेरगिल, घ्रुवपाल गोदारा, सैय्यद शमशेर अली, समीर सुहाग, अभिमन्यु पाठक,पद्मनाभ सिंह, सिद्धांत शर्मा, सैय्यद बशीर अली, अंगद कनाल, गौरव सहगल, लोकेनद्र सिंह राठोड, कर्नल रवि राठौड, भवानी सिंह, कालवी, उदय कलान, सैय्यद हुर अली, विक्रमादित्य सिंह करकाना, अशोक चांदना, मेजर मृत्यंजय सिंह आदि खिलाड़ी पोलो सीजन 22 में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा अर्जेंटीना के डेनियल ओटामेडी, हेर्राडो मजीनी, गुनजोला यनजोन भी हैं। जोधपुर के जन्मेजय सिंह, कार्तिकेय सिंह, धनन्जय सिंह, योगेश्वर सिंह, हेमेन्द्रसिंह, निखिलेन्द्र सिंह, अंकुर मिश्रा, विश्वराजसिंह भाटी, पेप सिंह हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts