डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के केंद्रीय पुस्तकालय में पौधारोपण

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के केंद्रीय पुस्तकालय में पौधारोपण। डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के केंद्रीय पुस्तकालय में प्रधानाचार्य डॉ.बीएस जोधा के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इसे भी पढ़ें – अध्यापक की अश्लील हरकतों से परेशान किशोरी ने खाया था विषाक्त

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि जहां किताबें होती हैं वहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। किताबें हमें नई राह दिखाती हैं और हमारे लक्ष्यों को पाने की प्रेरणा देती हैं। ठीक वैसे ही पौधे हमें जीवनदान देते हैं और हमारे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं।

इस कार्यक्रम में एमओआईसी (मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज) डॉ. किशोर खत्री,फिजियोलॉजी विभाग के डॉ.मनीष जैन का विशेष योगदान रहा। इसके साथ ही देवी सिंह सोलंकी (निजी सहायक),सुभाष गहलोत,चंद्रशेखर आचार्य और पुस्तकालय अध्यक्ष बिंदू टाक सहित पुस्तकालय के सभी स्टाफ सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे।

डॉ.किशोर खत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पुस्तकालय ज्ञान का भंडार है और इसमें पौधों का होना एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण करता है। यह छात्रों और पाठकों के लिए मानसिक शांति और प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

कार्यक्रम के समापन पर पुस्तकालय अध्यक्ष बिंदू टाक ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी डॉक्टरों और स्टाफ सदस्यों ने इस पहल की सराहना करते हुए पुस्तकालय में और अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया।