अध्यापक की अश्लील हरकतों से परेशान किशोरी ने खाया था विषाक्त

  • पिता की रिपोर्ट पर पॉक्सो का केस दर्ज
  • पूर्व में हुआ था मर्ग दर्ज

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।अध्यापक की अश्लील हरकतों से परेशान किशोरी ने खाया था विषाक्त। शहर के निकट राजीव गांधी नगर में बासनी सेफा की एक निजी स्कूल की छात्रा ने पिछले महिने विषाक्त पदार्थ खा लिया था। जिसकी बाद में मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें – एम्स में नौकरी का झांसा व मकान की रजिस्ट्री के नाम पर दो लाख की ठगी 

मृतक छात्रा के पिता ने स्कूल में पढ़ाने वाले के शिक्षक के खिलाफ अब रिपोर्ट दी है। इसका आरोप है कि शिक्षक बच्ची को तंग और परेशान करने के साथ अश्लील हरकतें करता था,जिस वजह से उसकी बच्ची ने विषाक्त पदार्थ खाया था।

पुलिस ने वक्त घटना मर्ग दर्ज किया था। अब पिता की तरफ से दर्ज कराई रिपोर्ट पर पॉक्सो में केस दर्ज किया है। अग्रिम जांच की जा रही है। राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि गत 6 दिसंबर को उसकी नाबालिग पुत्री ने घर पर ही सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जान देने की कोशिश की थी जिसको परिजनों ने इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया था। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पूर्व में पुलिस में इस बाबत मर्ग की कार्रवाई की गई थी।

पुलिस को दी जानकारी में मृतका के पिता ने बताया कि जब इस घटना के बारे में जांच पड़ताल की तो सामने आया कि उसकी नाबालिग पुत्री को उसकी स्कूल का एक अध्यापक अश्लील इशारे और वार्तालाप करके परेशान करता था जिसको लेकर पीडि़ता ने मां को बताया और मां भी स्कूल में जाकर अध्यापक को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना जिसके चलते उसकी पुत्री को आत्महत्या करने के लिये मजबूर होना पड़ा।