मोबाइल संदेश को क्लिक करने पर फोन हैक,खाते से 1.24 लाख साफ
पुलिस ने मामला सामने आते ही करवाई राशि रिफंड
जोधपुर,मोबाइल संदेश को क्लिक करने पर फोन हैक,खाते से 1.24 लाख साफ। शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड ने शातिर द्वारा निकाले गए 1.24 लाख की राशि को रिफंड करवाया है। शातिर ने सोमवार की रात को पीडि़त से ठगी की थी। पुलिस ने साइबर एक्ट में प्रकरण दर्ज किया था। थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि आदेश्वर नगर चौहाबो निवासी संदीप पारिक ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि सोमवार रात्रि को 9 बजे उसके फोन पर एक मैसेज आया कि आपके क्रेडिट कार्ड में कैशबैक आया हुआ है,जिसको आप रिडिम कर सकते हो। इस पर परिवादी द्वारा आए हुए लिंक पर क्लिक करने पर स्वत: ही एक एप्लीकेशन डाउनलोड हो गई। उसके बाद फोन कुछ समय के लिए हैक हो गया और उसके एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 24 हजार रुपए गए। जिस पर तुरन्त साइबर हैल्प लाइन नम्बर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें – भाजपा के शहर विधानसभा प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल दिनेश पटेल और बाबूलाल द्वारा शिकायत पर कार्यवाही शुरू की गई तो पता चला कि क्रेडिट कार्ड से राशि निकालने के लिए ठगी करने वाले पे-1 प्लेटफार्म का उपयोग किया है। जिस पर पे-1 प्लेटफार्म पोर्टल के अधिकारियों से तुरन्त सम्पर्क फ्रॉड करने वाले का खाता ब्लॉक करवाने को कहा गया। राशि पीडि़त को रिफंड करवाई गई।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews