एक साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
जोधपुर,जिले की ग्रामीण पुलिस थाना बाप की संयुक्त टीम ने एक साल से फरार स्थाई वांरटी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना बाप की संयुक्त टीम द्वारा थाना हाजा का स्थाई वांरटी जो करीब 1 साल से फरार था, को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण में स्थाई वारंटीयों, पीओ मफरूर,गिरफ्तारी वारंटीयों को गिरफ्तार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी कैलाशदान के सुपरविजन में वृताधिकारी वृत फलोदी रामकरणसिह मलिण्डा के निर्देशन में पुलिस थाना बाप के थानाधिकारी सवाईसिंह उनि के नेतृत्व में टीम गठित कर आसुचना के आधार पर 1 वर्ष पुराने स्थाई गिरफ्तारी वारन्टी सतार खां पुत्र भाई खां जाति मुसलमान निवासी भोजों का वास पुलिस थाना बाप को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त स्थायी वारन्टी को गिरफ्तार करने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी पुलिस थाना बाप सवाईसिंह उनि मय जाब्ता नवीन कुमार हैड कानि,रामस्वरूप कानि,राकेश कानि,ओमप्रकाश कानि, भगवानाराम कानि,मनोज कानि को पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews