चेक अनादरण के दो प्रकरणों में फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
जोधपुर, शहर की प्रतापनगर पुलिस ने चेक अनादरण के दो प्रकरणों मेें फरार चल रहे स्थाई वारंटी को आज गिरफ्तार कर लिया। प्रताप नगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि कायलाना रोड स्थित मीरा कॉलोनी का रहने वाला अकरम पुत्र इकबाल शाह चेक अनादरण के दो प्रकरणों में वांछित था। उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी हो रखा था।
आज उसके मीरा कॉलोनी में होने की जानकारी पुलिस की टीम हैड कांस्टेबल घेवरराम,कांस्टेबल हरीराम एवं विश्वप्रताप वहां पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews